Advertisement
पटना : मोबाइल कंपनियों में जून तक 10 हजार युवाओं को नौकरी
पटना : श्रम संसाधन विभाग जून तक 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देगी. बिहार में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के साथ करार होने जा रहा है. सैमसंग, लावा सहित दो अन्य कंपनियों के साथ बातचीत अंतिम तौर में है. सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी के अंत तक एमओयू […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग जून तक 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देगी. बिहार में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के साथ करार होने जा रहा है. सैमसंग, लावा सहित दो अन्य कंपनियों के साथ बातचीत अंतिम तौर में है.
सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी के अंत तक एमओयू किये जायेंगे. श्रम विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अपनी सहमति दी है और फरवरी से इनका प्रशिक्षण सेंटर बिहार में काम करने लगेगा. मोबाइल कंपनियों से बात चल रही है. मोबाइल कंपनियों में प्रशिक्षण के बाद युवाओं को विभिन्न सर्विस सेंटर में नौकरी मिल जायेगी.
अनुमंडल मुख्यालय पर युवाओं के लिए प्रशिक्षण सेंटर : अनुमंडल मुख्यालय में युवाओं के लिए प्रशिक्षण सेंटर खोला जायेगा, जहां इंटर पास नौजवानों को टैली व जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. युवाओं को 140 घंटे तक दी जाने वाली ट्रेनिंग के दौरान एकाउंटेंट के काम की पूरी जानकारी दी जायेगी, ताकि प्रशिक्षण लेने के बाद वे बिजनेस करें या व विभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी कर सकें. यह प्रशिक्षण क्रमबद्ध तरीके से किया जायेगा. इसको लेकर भी काम तेजी से हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement