36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बिहार की छह विभूतियों को मिला पद्म सम्मान

पटना : केंद्र सरकार ने बिहार की छह विभूतियों को पद्म पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की देर शाम जारी सूची में मधुबनी के भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण अवार्ड के लिए चयन किया गया है. जबकि पांच अन्य को पद्मश्री पुरस्कार दिये जायेंगे. इनमें […]

पटना : केंद्र सरकार ने बिहार की छह विभूतियों को पद्म पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की देर शाम जारी सूची में मधुबनी के भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण अवार्ड के लिए चयन किया गया है. जबकि पांच अन्य को पद्मश्री पुरस्कार दिये जायेंगे.

इनमें मिथिला चित्रकारी के क्षेत्र में पिछले आठ दशक से कार्य करने वाली मधुबनी के रांटी की निवासी गोदावरी दत्त, दलित बच्चों की शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में कार्य करने वाले पूर्व आइपीएस अधिकारी जेके सिन्हा, फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, मुजफ्फरपुर की किसान चाची राजकुमारी देवी और भाजपा की रामनगर की विधायक भगिरथि देवी के नाम शामिल हैं.

विधायक भागिरथी देवी की पहचान शुद्ध बिहारी खांटी वाली और विधानसभा समेत सभी मंचों में सरल गंवई भाषा में अपने क्षेत्र के पक्ष को मजबूती से रखने के लिए है.

महादलित परिवार से आनेवाली पश्चिम चंपारण के रामनगर सुरक्षित क्षेत्र से भाजपा विधायक भागिरथी देवी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगातार चार बार से वे विधायक हैं. मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के आनंदपुर निवासी राजकुमारी देवी (किसान चाची) ने खेती किसानी में उत्कृष्ट योगदान दिया है. किसान चाची को इसके पहले भी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं. गोदावरी दत्त को 20 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने दी सभी को बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संगीतकार भूपेन हजारिका और समाजसेवी नानाजी देशमुख को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. भारत के इस सर्वोच्च सम्मान के लिए उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बधाई दी है. वहीं हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण, राजकुमारी देवी (कृषि) , भागिरथी देवी, गोदावरी दत्त (पेंटिंग), ज्योति कुमार सिन्हा (समाज सेवा), मनोज बाजपेयी (फिल्म) को पद्मश्री मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें