Advertisement
पटना : आंध्र प्रदेश की मछलियों पर रोक हटने तक नहीं बिकेगी कोई भी मछली
पटना : राज्य सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश की मछलियों की बिक्री पर रोक लगाये जाने के विरोध में गुरुवार से मछली कारोबार से जुड़े लाखों लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके कारण आज पटना सहित सूबे के सभी जिलों में मछली का कारोबार पूरी तरह ठप रहा.अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान बिहार राज्य मछली व्यवसायी […]
पटना : राज्य सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश की मछलियों की बिक्री पर रोक लगाये जाने के विरोध में गुरुवार से मछली कारोबार से जुड़े लाखों लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके कारण आज पटना सहित सूबे के सभी जिलों में मछली का कारोबार पूरी तरह ठप रहा.अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ ने किया था.
संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कि जब तक रोक सरकार नहीं हटायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.पटना में मछली की थोक मंडी बाजार समिति, हड़ताली मोड़ मछली मार्केट, राजा बाजार, मछुआटोली, लोदीपुर, राजापुर पुल, भुतनाथ रोड, सिपारा, चिरैयाटाड़ पुल, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, दीघा आदि इलाके में मछली मार्केट गुरुवार को पूरी तरह बंद रही. ज्ञात हो कि 15 जनवरी से बाजार समिति मंडी में मछली कारोबार पूरी तरह बंद है. जबकि इस बीच सरकार ने जिंदा मछलियों को बेचने का आदेश दिया था. लेकिन कारोबारी ने कहा कि जब तक आंध्र की मछलियों की बिक्री पर लगी रोक नहीं हट जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
बिक्री ठप रखने का संकल्प : गुरुवार को बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ की ओर से एक आपात बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सभी जिलों के मछली कारोबारियों ने सरकार के फरमान की कड़ी निंदा करते हुए अनिश्चितकाल के लिए मछली बिक्री ठप रखने का संकल्प लिया.
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार ने की. ग्यास खान (नवादा), सुनील सिंह (बिहारशरीफ), बेचन साहनी (दलसिंह सराय) , मनोज सिंह (हाजीपुर), राजेश साह (सीवान) आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement