पटना: सोमवार की रात 11.30 बजे आंधी के साथ आयी बारिश के कारण शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. रात 12.30 बजे बारिश खत्म हुई, तो बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. हालांकि अधिकतर मुहल्लों में तार टूटने और फीडर के ब्रेक डाउन होने से रात भर बिजली गुल रही. ऊमस से लोग पूरी रात परेशान रहे. वहीं मंगलवार की सुबह छह से सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
सात घंटे ब्रेक डाउन रहा खगौल एक फीडर : सोमवार की रात 11.30 बजे खगौल एक फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे पेसू(पश्चिम) के दर्जनों इलाकों में पूरी रात बिजली की आपूर्ति ठप रही. आंधी में 33 केवीए के तार पर पेड़ गिर गया, जिससे 33 केवीए खगौल फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया. इस कारण एसके पुरी, बोरिंग रोड, आनंद पुरी, बोरिंग कैनाल रोड, बुद्धा कॉलोनी व नेहरू नगर इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
रात भर गुल रही बिजली : बारिश के बाद पेसू क्षेत्र के अधिकतर 11 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो गये. 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इसमें पाटलिपुत्र कॉलोनी, कुर्जी, खेमनीचक, रामकृष्णा नगर, बेली रोड, फ्रेजर रोड, बेऊर, मखदुमपुर, मुरली चक, कुम्हरार, वाचस्पति नगर आदि इलाके शामिल हैं.
इन इलाकों में तार टूटने और फीडर के इंसुलेटर जलने से बिजली गुल हुई.
छह घंटे बाधित रही बिजली : कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर एक में स्थित ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज जल गया, जिसे मरम्मत करने में पेसू कर्मी को छह घंटे लगे. सुबह छह बजे बिजली गुल हुई, तो 12 बजे बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई. ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज जलने से करीब 50 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इस कारण पानी का संकट गहरा गया.