27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जन आकांक्षा रैली में राहुल संग मंच साझा करेंगे महागठबंधन के नेता

रैली में आने वाले लोगों को 80 स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था पटना : कांग्रेस की तीन फरवरी को पटना में प्रस्तावित जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के नेता भी मंच साझा करेंगे. महागठबंधन के सभी नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र 24 जनवरी से […]

रैली में आने वाले लोगों को 80 स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था
पटना : कांग्रेस की तीन फरवरी को पटना में प्रस्तावित जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के नेता भी मंच साझा करेंगे.
महागठबंधन के सभी नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र 24 जनवरी से जायेगा. हालांकि, मौखिक रूप से सभी नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए पहले से ही आग्रह किया गया है. इसके अलावा बिहार से बाहर महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.
रैली को लेकर उत्साहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों के ठहरने व खाने-पीने के लिए 80 स्थानों पर व्यवस्था होगी. पार्टी के वरीय नेताओं के अलावा जिलाध्यक्ष भी अपने-अपने लोगों को ठहराने के लिए मुकम्मल व्यवस्था में लग गये हैं. रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की अध्यक्षता में जिला पर्यवेक्षक की बैठक हुई.
जानकारों के अनुसार कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में बिहार में महागठबंधन में शामिल दलाें के नेताओं को मंच साझा करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रैली को अहम मानते हुए महागठबंधन के सभी नेताओं के शामिल होने से विपक्षी एकता को और मजबूती मिलेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बताया कि महागठबंधन के सभी नेताओं के रैली में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जायेगा.
सांसद विधायक व विधान पार्षद तैयारी में जुटे : रैली में राज्य भर से आनेवाले लोगों के ठहरने के लिए 80 स्थानों पर व्यवस्था होगी. इन जगहों पर खान-पान के भी इंतजाम रहेंगे. पार्टी के सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों के अलावा सभी जिलाध्यक्ष भी तैयारी में जुट गये हैं.
वे भी अपने स्तर से पटना में चिह्नित स्थलों पर तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी के वरीय नेताओं द्वारा भी इंतजाम किये जायेंगे. 27 जनवरी तक सभी चिह्नित स्थानों पर तैयारी शुरू हो जायेगी.
जिला पर्यवेक्षकों को रैली में प्रत्येक प्रखंड से पांच सौ कार्यकर्ताओं को लाने का मिला टास्क
पटना : बिहार कांग्रेस सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने सभी जिला पर्यवेक्षकों को तीन फरवरी को जन आकांक्षा रैली में प्रत्येक प्रखंड से पांच-पांच सौ कार्यकर्ताओं को लाने का टास्क सौंपा. इसके लिए जिला पर्यवेक्षकों को सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी से समन्वय स्थापित कर 24 जनवरी तक बैठक कर प्रखंड पर्यवेक्षक नियुक्त करने के लिए कहा गया है. प्रखंडों में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपने के लिए कहा गया है.
राठौर ने कहा कि तीन फरवरी को बिहार में कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण तिथि होने वाली है. सोमवार को सदाकत आश्रम में जिलों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने की. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर जिला कांग्रेस के बड़े नेताओं को पर्यवेक्षक बनाएं.
पटना : दिल्ली में युवा कांग्रेस की 30 को रैली में बिहार से भाग लेंगे युवा
पटना : दिल्ली में 30 जनवरी को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की रैली में बिहार से युवा कांग्रेस के नेता शिरकत करेंगे. पटना के गांधी मैदान में तीन फरवरी को प्रस्तावित जन आकांक्षा रैली व दिल्ली की रैली की तैयारी को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व बिहार प्रभारी अमित कुमार यादव व सह प्रभारी राजेश सन्नी ने जिलाध्यक्षों व प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें