36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुबह और शाम की बंद पड़ी फ्लाइटें एक से होंगी शुरू

पटना : पिछले एक दिसंबर से धुंध के कारण बंद पड़ी फ्लाइटों के दुबारा शुरू होने का सिलसिला एक फरवरी से शुरू हो जायेगा. बंद पड़ी 13 में से 11 फ्लाइटें एक फरवरी से शुरू होंगी जो अहले सुबह और देर शाम में चलती थी और धुंध के कारण दिसंबर-जनवरी में दृश्यता कम पड़ने की […]

पटना : पिछले एक दिसंबर से धुंध के कारण बंद पड़ी फ्लाइटों के दुबारा शुरू होने का सिलसिला एक फरवरी से शुरू हो जायेगा. बंद पड़ी 13 में से 11 फ्लाइटें एक फरवरी से शुरू होंगी जो अहले सुबह और देर शाम में चलती थी और धुंध के कारण दिसंबर-जनवरी में दृश्यता कम पड़ने की आशंका के मद्देनजर बंद की गयी थी.
विदित हो कि पटना एयरपोर्ट पर विमान उतारने के लिए 1000 मीटर न्यूनतम दृश्यता की जरूरत पड़ती है.रात आठ से सुबह नौ बजे तक सामान्य दृश्यता दिसंबर-जनवरी में इस न्यूनतम सीमा से भी नीचे गिर जाती है. सुबह सात से रात 10 बजे तक की दृश्यता एक फरवरी तक 1000 मीटर से ऊपर हो जायेगी, जिसके कारण सुबह सात से 9.05 तक और रात 8 से 10 बजे तक की बंद पड़ी फ्लाइटों को एक फरवरी से दुबारा शुरू कर दी जायेगी. जल्द ही अलग-अलग एयरलाइंस इसकी औपचारिक घोषणा करेगी.
रात 10 से सुबह सात बजे के बीच धुंध का हल्का असर इसके बाद भी रहेगा, जिसे देखते हुए इस अवधि में चलनेवाली दो फ्लाइटों को 16 फरवरी से शुरू किया जायेगा, जब धुंध का प्रभाव पूरी तरह खत्म हो जायेगा. सभी फ्लाइटों के शुरू होने के बाद पटना से उड़ने वाले फ्लाइटों की संख्या फिर से 33 और 35 (सप्ताह में दो दिन) से बढ़ कर 46 और 48 (सप्ताह में दो दिन) हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें