पटना: ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिला कर लूटी गयी स्कॉर्पियो का लोकेशन आंध्र प्रदेश मिला है. पटना पुलिस ने इस संबंध में वहां की पुलिस से संपर्क किया है. गाड़ी के मालिक संजय कुमार सिंह ने सोमवार को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. गाड़ी मालिक संजय कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के भगवानपुर के निवासी हैं. वह कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में किराये पर रहते हैं.
उन्होंने बताया कि गाड़ी (बीआर 01 पीबी 6605) में जीपीएस लगा है. इंटरनेट पर सर्च करने पर इसका लोकेशन आंध्र प्रदेश बता रहा है. कोतवाली थाने ने आंध्र प्रदेश को सूचना दी है और प्राथमिकी की कॉपी भेजी है. मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के गोपालपुर हाइस्कूल के पास शनिवार की रात बेहोशी की हालत में ड्राइवर आलोक कुमार को ग्रामीणों ने बरामद किया. बरियारपुर ओपी प्रभारी मो खुर्शीद ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
रविवार की सुबह होश आने पर उसने पुलिस को बताया कि शनिवार को दो युवकों ने भाड़े पर पटना से सीतामढ़ी जाने के लिए तय किया. हाजीपुर आने पर दोनों ने बताया कि दिल्ली से कुछ लोग आनेवाले हैं. उन्हें हाजीपुर जंकशन से लेकर सीतामढ़ी चलना है. ड्राइवर ने गाड़ी को हाजीपुर जंकशन के पास ले गया. वहां पर दोनों युवकों ने स्पराइट पिलाया. इसके बाद वह बेहोश हो गया. इसी बीच दोनों युवकों ने बेहोशी की अवस्था में उसे फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गये.