पटना : बिहार में पिछले नौ साल में बैंक डकैती और लूट की 112 घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें से अधिकतर मामलों में अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बैंक डकैती की बढ़ती हुई घटनाओं को देखकर सीआइडी ने नवंबर 2015 में सभी जिलों से घटना की रिपोर्ट मांगी थी. तीन साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सभी जिलों से रिपोर्ट नहीं मिल सकी है. सभी जिलों को डकैती की घटनाओं की विस्तृत जानकारी देनी थी.
Advertisement
बिहार में नौ साल में बैंक डकैती और लूट की 112 घटनाएं
पटना : बिहार में पिछले नौ साल में बैंक डकैती और लूट की 112 घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें से अधिकतर मामलों में अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बैंक डकैती की बढ़ती हुई घटनाओं को देखकर सीआइडी ने नवंबर 2015 में सभी जिलों से घटना की रिपोर्ट मांगी थी. तीन साल से अधिक […]
घटना कब और कहां हुई, कितनी धनराशि की डकैती हुई, कितने लोगों की अबतक गिरफ्तारी हुई, जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें कितने जेल में बंद हैं और कितने बाहर हैं, जेल से बाहर अपराधी क्या कर रहे हैं? ये सब जानकारी मांगी गयी थी. बता दें कि पटना में 29 जून 2018 को दिनदहाड़े विजय बैंक में हुई थी डकैती 29 जून 2018 को रूपसपुर थानांतर्गत रंजन पथ स्थित विजया बैंक की राजाबाजार शाखा में डकैती हुई थी. बदमाशों ने कर्मियों एवं ग्राहकों को बंधक बनाकर साढ़े तीन लाख नकद, मोबाइल, सोने की चेन आदि लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement