Advertisement
फुलवारीशरीफ : पड़ोसी ने दुष्कर्म कर किशोरी को मार डाला
फुलवारीशरीफ : हिंदुनी महादलित टोले में अपने ननिहाल आयी किशोरी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म करने के बाद पोल खुलने के डर से उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और नाना के पास किशोरी का शव रख चला गया. किशोरी शनिवार की रात नाना के लिए खैनी चुना मांगने आरोपित के घर गयी थी. […]
फुलवारीशरीफ : हिंदुनी महादलित टोले में अपने ननिहाल आयी किशोरी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म करने के बाद पोल खुलने के डर से उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और नाना के पास किशोरी का शव रख चला गया. किशोरी शनिवार की रात नाना के लिए खैनी चुना मांगने आरोपित के घर गयी थी. सुबह पांच बजे घर वालों ने उसे मृत पाया तो कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर वहां जमा हुए लोगों ने आरोपित की जमकर पिटायी कर दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपित मामा मथुरा मांझी और उसकी पत्नी चिंता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाया. मृतका के ननिहाल वालों ने बताया कि उसके शरीर की हालत को देखकर लग रहा है कि दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है.
मृतका 12 वर्षीया किशोरी तीन बहन में मंझली थी. मृतक के पिता मजदूरी करते हैं. रूकनपुरा से एक माह पहले नाना के घर हिंदुनी आयी थी. शनिवार की रात नाना ने उसे पड़ोस के रहने वाले गांव के मामा मथुरा मांझी के घर खैनी चुना लाने के लिए भेजा. काफी देर तक नहीं आने पर उसका इंतजार करते-करते नाना बाहर ही सो गये.
रविवार की सुबह किशोरी का शव नाना के बगल में पड़ा मिला. मृतका की मामी ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे. मृतका के नाना और आरोपित के घर की दूरी करीब 30-40 फुट है. दुष्कर्म कहां हुआ, कहां हत्या हुई, पुलिस इस पर जांच कर रही है. लोगों का कहना है कि मथुरा मांझी ने अपने ही घर में दुष्कर्म कर हत्या कर दी और छुपाने की नीयत से मृतका के नाना के घर के सामने शव को रख दिया.
आरोपित और उसकी पत्नी एक-दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप
आरोपित मथुरा मांझी और उसकी पत्नी चिंता देवी के बयानों पर विरोधाभास सामने आया है. चिंता देवी ने बताया कि पति ने ही गलत काम किया है. नशे में धुत मथुरा ने रात के नौ बजे चिंता के साथ मारपीट की थी. इस कारण वह घर से भाग दूसरे टोले में चली गयी थी.
जब अहले सुबह घर लौटी तो देखा कि शव पड़ा हुआ था. उधर, आरोपित मथुरा का कहना है कि मैंने हत्या नहीं की. पत्नी ने उसे मारा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने बताया कि बलात्कार की पुष्टि हो जायेगी तो आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगेगा. पुलिस का कहना है कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद ही बलात्कार की पुष्टि हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement