Advertisement
मनेर : पुरातत्व विभाग इजाजत दे तो करायेंगे तालाब का जीर्णोद्धार
मनेर : गुरुवार को ‘मनेर के ऐतिहासिक तालाब को बचाने में आगे आएं आप ’ खबर प्रमुखता से प्रभात खबर में छपने के बाद स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा देवी, स्थानीय नेताओं व समाजसेवियों ने आगे आकर पहल की है. सभी ने एक स्वर में कहा कि इस धरोहर को बचाना जरूरी […]
मनेर : गुरुवार को ‘मनेर के ऐतिहासिक तालाब को बचाने में आगे आएं आप ’ खबर प्रमुखता से प्रभात खबर में छपने के बाद स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा देवी, स्थानीय नेताओं व समाजसेवियों ने आगे आकर पहल की है.
सभी ने एक स्वर में कहा कि इस धरोहर को बचाना जरूरी है क्योंकि मनेरशरीफ की पहचान मखदुम तालाब और दरगाह से है. इसके जीर्णोद्धार के लिए मनेर के हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है. भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग भी इसके रखरखाव व साफ- सफाई में पूरी तरह से ध्यान दे, जिससे सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी के दरगाह के साथ खूबसूरती बिखरने वाला मखदुम तालाब का वजूद कायम रहे.
प्रभात खबर अपील
मनेर के मखदुम शाह तालाब को बचाने की जरूरत है. वर्षों पुराने इस तालाब की हालत खराब है. इसे बचाने में प्रभात खबर के अिभयान में भागीदार बनें.
क्या कहना है लोगों का
मनेरशरीफ मखदुम तालाब व दरगाह धीरे- धीरे विभागीय लापरवाही व रखरखाव के कारण जर्जर होता जा रहा है. तालाब में गंदगी का अंबार लगा है. अगर भारतीय पुरातत्व विभाग इस पर ध्यान नहीं देगा, तो हमलोग अपने इस धरोहर से वंचित हो जायेंगे.
शहाबुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
पुरातत्व संरक्षण विभाग के दायरे में तालाब आता है. इसमें नप द्वारा किसी प्रकार कार्य नहीं कराया जा सकता है. अगर विभाग आदेश दे तो नगर पंचायत के कर्मियो के द्वारा पूरे तालाब की साफ- सफाई करा दी जायेगी. कई बार प्रयास किया गया, लेकिन बगैर इजाजत के तालाब और दरगाह में कुछ भी नहीं कराया जा सकता है.
मीरा देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement