27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : खलिहान से ही से धान खरीद ले जा रहे मिल मालिक

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ और संपतचक में धान खरीद का काम पैक्सों के जरिये अब तक शुरू नहीं हो पाने से किसानों को निजी मिल वालों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है. सरकार द्वारा पैक्सों को अब तक सीसी नहीं दिया गया है. धान खरीद की राशि भी नहीं मिल पायी है, जिससे […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ और संपतचक में धान खरीद का काम पैक्सों के जरिये अब तक शुरू नहीं हो पाने से किसानों को निजी मिल वालों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है. सरकार द्वारा पैक्सों को अब तक सीसी नहीं दिया गया है. धान खरीद की राशि भी नहीं मिल पायी है, जिससे पैक्सों को धान खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सरकार द्वारा धान खरीद का निर्धारित लक्ष्य भी पिछले वर्ष की तुलना में इस साल घटा दिया गया है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी है. इसके अलावा सरकार ने इस बार ऑनलाइन धान खरीद की प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया है. वहीं, कई पैक्स अध्यक्षों को कंप्यूटर का ज्ञान ही नहीं है, जिससे उन्हें समझ में नहीं आ रहा है की क्या करें. फुलवारीशरीफ की चौदह पंचायतों में अब तक धान की खरीद का काम शुरू नहीं हो पाया है. संपतचक के भेलवाड़ा दरियापुर पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार ने इस बार पीएफएमएस सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाइन धान खरीद का निर्देश दिया है, लेकिन हम लोगों को ट्रेनिंग ही नहीं दी गयी.
चिपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव का कहना है कि पूर्व में धान खरीद का लक्ष्य प्रति एकड़ 20 क्विंटल था, जिसे घटा कर प्रति एकड़ 13 क्विंटल कर दिया गया है. बैरिया कर्णपुरा पंचायत मंतोष यादव पैक्स अध्यक्ष का भी यही कहना है प्रति एकड़ लक्ष्य कम कर दिया गया है, जबकि उत्पादन अधिक है ऐसे में हमलोगों को परेशानी है कि किसका धान लिया जाये किसका नहीं लिया जाये. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पदाधिकारी कोई सहयोग नहीं करते हैं. सोना गोपालपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि पदाधिकारियों से बातचीत हो रही है जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
भेलवाड़ा के किसान रघुपति सिंह का धान खलिहान में ही पड़ा है. उनका कहना है कि जैसे तैसे धान की खेती की अब धान बेचने के लिए भी भटकना पड़ रहा है. खुशालचक के किसान नगीना प्रसाद सिंह भी सरकार को धान खरीद शुरू नहीं हो पाने से कोसते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें