Advertisement
पटना : पहले दिन आठ लोगों ने बुक करायी कैब
पटना : परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गयी भाड़े पर कैब की सुविधा के पहले दिन आठ लोगों ने बुकिंग करायी. लोगों ने चार घंटे से लेकर 12 घंटे तक गाड़ी रख कर उसका आनंद उठाया. कैब की सुविधा मुहैया करानेवाले जूमकार एजेंसी ने खुद ड्राइव करनेवाले लोगों को गाड़ी मुहैया कराया. अधिकांश […]
पटना : परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गयी भाड़े पर कैब की सुविधा के पहले दिन आठ लोगों ने बुकिंग करायी. लोगों ने चार घंटे से लेकर 12 घंटे तक गाड़ी रख कर उसका आनंद उठाया. कैब की सुविधा मुहैया करानेवाले जूमकार एजेंसी ने खुद ड्राइव करनेवाले लोगों को गाड़ी मुहैया कराया. अधिकांश बुकिंग टाटा टियागो की हुई.
आकाश कुमार ने सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे के लिए बुकिंग करायी. वहीं संतोष कुमार शाम चार बजे से आठ बजे,आदित्य प्रकाश दोपहर दो बजे से रात नौ बजे, दिव्यांशु कुमार ने सुबह सात बजे से रात के 11:30 बजे, आशिष दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक के लिए कैब की बुकिंग करायी. इसकी बुकिंग कराने पर 70 रुपये प्रतिघंटा चार्ज भुगतान करना पड़ा.
आरपीएस मोड़ के समीप से गाड़ी पिकअप करें
एजेंसी के बिजनेस मैनेजर अनुज ने बताया कि कैब की बुकिंग कराने के लिए एजेंसी के नियम व शर्तें हैं. लोग अपनी सुविधा के अनुसार गाड़ी हायर कर सकते हैं. बुकिंग करानेवाले आरपीएस मोड़ के समीप से गाड़ी पिकअप कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ी की बुकिंग में विभिन्न पैकेजों में पांच से 20 किलोमीटर तक फ्री सुविधा भी है. इच्छुक लोग तीन हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी जमा कर तीन साल तक के लिए बुकिंग करा सकते हैं. महीने भर के लिए टाटा टियागो 13 हजार 999, महिंद्रा केयूवी 17 हजार 999, मारुति स्विफ्ट 18 हजार 999, टाटा हेक्सा 32 हजार 999 और अन्य गाड़ियों के लिए अलग-अलग चार्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement