प्रभात रंजन
पटना : दानापुर रेलमंडल की झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) मुख्य रेलखंड पर 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेनें चल रही हैं. अब जल्द ही पटना-डीडीयू के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेनें चलेंगी. इसको लेकर रेलमंडल ने पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली है, ताकि कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण में आपत्ति नहीं आये. रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि संभावना है कि कुहासा खत्म होते ही प्रक्रिया पूरी करते हुए रेलखंड पर स्पीड बढ़ा दी जाये.
पटना-दिल्ली के बीच एलएचबी कोच वाली सभी ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
झाझा-पटना और पटना-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड में चल रही हैं जबकि डीडीयू व दिल्ली के बीच ट्रेनें 130 की स्पीड में चल रही हैं. अब रेलवे प्रशासन पहले चरण में पटना-डीडीयू के बीच ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा करने जा रहा है, ताकि पटना-दिल्ली के बीच एलएचबी कोच वाली सभी ट्रेनें 130 की स्पीड से चल सकें. दूसरे चरण में पटना-झाझा रेल खंड पर स्पीड बढ़ाने की तैयारी होगी. ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से पटना-डीडीयू के बीच राजधानी एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट के समय की बचत होगी. पटना-डीडीयू की दूरी करीब 215 किलोमीटर है और राजधानी एक्सप्रेस को 2:45 घंटे लगता है. स्पीड बढ़ने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को सिर्फ 2:25 घंटे ही लगेंगे. वहीं, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों को 15 मिनट की बचत होगी. इसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा.
अवरोधों को कर दिया समाप्त : डीआरएम
इन ट्रेनों को विशेष लाभ
पटना-डीडीयू के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से दर्जनों ट्रेनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
रेलमंडल में आने और गुजरने वाली दर्जनों एलएचबी कोच वाली ट्रेनें है. इसमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-पटना राजधानी एक्स आदि ट्रेनें शामिल हैं.