पटना : अविश्वास प्रस्ताव पर कुछ पार्षदों की चुप्पी से दोनों गुटों की बेचैनी बढ़ गयी है. प्रस्ताव के समर्थन में डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता के आने के बाद मेयर गुट भी पार्षदों को अपने पक्ष में करने में जुट गया है. वहीं विरोधी गुट द्वारा भी ज्यादातर पार्षदों के समर्थन हासिल होने की बात कही जा रही है.
अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर डिप्टी मेयर सहित 39 पार्षदों ने हस्ताक्षर किये हैं. लेकिन, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में खड़े हुए कई पार्षद सत्ता पक्ष के भी संपर्क में हैं. वहीं, सत्ता पक्ष के कई वार्ड पार्षद भी विरोधी गुट के संपर्क में हैं. इन सबके बावजूद कोई खुल कर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. इससे पक्ष-विपक्ष की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.