36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर, 44 गाडि़यां टकरायीं, छह की गयी जान

किशनगंज/मुजफ्फरपुर/मोतिहारी/मधुबनी/सीतामढ़ी : राज्य में घना कोहरा शुक्रवार को कहर बनकर टूटा. विभिन्न जिलों में कोहरे के कारण हुए हादसों में 44 गाड़ियां टकरा गयीं, जिससे छह लोगों की मौत हो गयी और 62 से अधिक घायल हो गये. इनमें से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें डीएमसीएच, एसकेसीएच व किशनगंज में भरती कराया गया है. […]

किशनगंज/मुजफ्फरपुर/मोतिहारी/मधुबनी/सीतामढ़ी : राज्य में घना कोहरा शुक्रवार को कहर बनकर टूटा. विभिन्न जिलों में कोहरे के कारण हुए हादसों में 44 गाड़ियां टकरा गयीं, जिससे छह लोगों की मौत हो गयी और 62 से अधिक घायल हो गये.
इनमें से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें डीएमसीएच, एसकेसीएच व किशनगंज में भरती कराया गया है. किशनगंज जिले में कोहरे के कारण सुबह बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग (एनएच 327ई) पर बनगमा मोड़ के पास टैंक लॉरी और ऑटो में टक्कर हो गयी.
इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. ऑटो कोचाधामन के सोनथा हाट से लोहागरा की ओर जा रही थी, तभी सिलीगुड़ी की ओर से आ रही टैंक लॉरी की चपेट में आने से उसके परखचे उड़ गये. घटनास्थल पर ही चार की मौत हो गयी.
पूर्वी चंपारण में टकराये सात वाहन
पूर्वी चंपारण जिले में राजमार्ग 28 पर वाटगंज के पास कोहरे के कारण एक टैंकर व एक बस समेत सात गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. हादसे में टाटा से मोतिहारी आ रही बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गये. वहीं पीपराकोठी मुख्य चौराहे पर गोपालगंज से सिलीगुड़ी जा रहे कंटेनर में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.
झंझारपुर में 18 वाहन टकराये
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एनएच 57 स्थित चनौरागंज में एक साथ 18 वाहन आपस में टकरा गये. इसमें छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक दर्जन से अधिक लोगों को मामूली चोट लगी है. गंभीर रूप से जख्मी छह लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से दो डीएमसीएच रेफर किया गया है.
सीतामढ़ी में बस-टेंपो की टक्कर, बच्चे की मौत
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाने के भगवानपुर मोड़ के पास एनएच-77 पर सुबह 6:30 बजे बस-टेंपो की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें टेंपो में सवार डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. टेंपो में सवार अन्य आठ यात्री जख्मी हो गये. घायलों में पांच लोग नेपाल के हैं, जबकि तीन अन्यमें मृत बच्चे के माता-पिता समेत एक किशोर शामिल है. सभी पंजाब के लुधियाना से लौट रहे थे. मुजफ्फरपुर से टेंपो रिजर्व कर सभी यात्री सोनबरसा जा रहे थे.
अगले तीन-चार दिनों में बढ़ेगा कोहरा
अगले दो-चार दिनों में उत्तरी हिमालय पार से आने वाली हवाओं के बिहार में दस्तक देने की उम्मीद है. इससे बादल छा सकते हैं. बूंदा-बांदी भी हो सकती है. जिससे दिन का तापमान कम हो सकता है. कोहरा भी बढ़ सकता है. बिहार का औसत तापमान पिछले साल की तुलना में अभी कम है.
कांटी में 13 गांड़ियां टकरायीं : मुजफ्फरपुर जिले में कांटी छिन्नमस्तिका मंदिर के पास सुबह करीब 6:30 बजे मोतीपुर से मुजफ्फरपुर आने के क्रम में 13 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. कई गाड़ियों के परखचे उड़ गये थे. दूध टैंकर के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि 20 अन्य जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज एसकेएसमीएच में चल रहा है. कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुबह में दूध लेकर टैंकर मोतीपुर की तरफ जा रहा था.

घने कोहरे के कारण कांटी ओवरब्रिज से उतरते ही छिन्नमस्तिका मंदिर से पहले ट्रक में दूध टैंकर का टक्कर हो गयी. टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी.उसकी पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई. इस हादसे के बाद पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें