36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 1000 में सिर्फ 140 खुले मैनहोल पर ही लग सके ढक्कन

पटना : 24 नवंबर तक नगर निगम के चारों अंचलों में 1000 खुले मैनहोल थे. ये खुले मैनहोल नूतन राजधानी, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचलों में थे. नगर आयुक्त ने ढक्कन बनाने को लेकर डेडिकेटेड व्यवस्था करते हुए तीनों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों व अभियंताओं को निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत खुले मैनहोल […]

पटना : 24 नवंबर तक नगर निगम के चारों अंचलों में 1000 खुले मैनहोल थे. ये खुले मैनहोल नूतन राजधानी, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचलों में थे. नगर आयुक्त ने ढक्कन बनाने को लेकर डेडिकेटेड व्यवस्था करते हुए तीनों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों व अभियंताओं को निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत खुले मैनहोल पर ढक्कन चढ़ा दें. लेकिन, डेडलाइन खत्म होने तक सिर्फ 140 खुले मैनहोलों पर ही ढक्कन चढ़ाये जा सके हैं. स्थिति यह है कि अंचल के कार्यपालक अभियंताओं की अनदेखी से अब तक 860 मैनहोल खुले हैं. प्रभात खबर संवाददाता ने शहर के खुले मैनहोलों का जायजा लिया.
पटना सिटी अंचल में एक भी ढक्कन नहीं चढ़ा : पटना सिटी अंचल
क्षेत्र में 250 से अधिक मैनहोल खुले हैं. अंचल के कार्यपालक अभियंता पिछले सवा माह में एक भी
खुले मैनहोल पर ढक्कन नहीं
चढ़ा सके हैं. वहीं, नूतन राजधानी अंचल में 450 खुले मैनहोलों में से सिर्फ 100 और कंकड़बाग अंचल में 300 खुले मैनहोलों में से 40 मैनहोलों पर ही ढक्कन चढ़ाया जा सका है. यह स्थिति तब है, जब 24 नवंबर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत खुले मैनहोलों को ढक दें.
अभी कहां-कहां खुले हैं मैनहोल
बंदर बगीचा : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्रमें स्थित बंदर बगीचा. बुद्ध मार्ग से बंदर बगीचा मोड़ पर ही मैनहोल खुला है. आलम यह है कि खुले मैनहोल से पानी भी फ्लो कर रहा है, जिससे जलजमाव की स्थिति बन गयी है. खतरनाक मैनहोल होने की वजह से स्थानीय लोगों ने बांस लगा दिया है, ताकि लोग सचेत रहें. मुख्य सड़क पर खुला मैनहोल होने के बावजूद ढक्कन नहीं चढ़ सका है.
n विग्रहपुर चौराहा: कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के विग्रहपुर चौराहा पर पिछले एक माह से मैनहोल खुला है. इससे नाले का पानी ओवर फ्लो हो रहा है. इससे चौराहे पर जलजमाव की समस्या बन गयी है. जलजमाव होने की वजह से खुला मैनहोल भी नहीं दिख रहा है. इससे हादसे की आशंका बढ़ गयी है.
n संजय नगर: कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के संजय नगर के रोड नंबर तीन में दो मैनहोल खुले हैं. इनमें एक मैनहोल से नाले का पानी ओवर फ्लो हो रहा है, तो दूसरा सड़क के बीचोबीच खुला है. स्थानीय लोगों ने अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत भी की है. लेकिन, मैनहोल पर ढक्कन नहीं चढ़ा है. इससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
आज ढक्कन चढ़ाने की अंतिम तिथि खत्म हो गयी है. मंगल या बुधवार को समीक्षा बैठक होगी. जहां खुला मेनहोल दिखेगा, वहां संबंधित कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी.
देवेंद्र प्रसाद तिवारी, प्रभारी नगर आयुक्त, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें