21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भुवनेश्वर पाठक कंपनी पर जीएसटी की छापेमारी

73 लाख ऑन स्पॉट टैक्स रिकवरी पटना : केंद्रीय जीएसटी कार्यालय ने शहर के भुवनेश्वर पाठक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकाने पर छापेमारी की. यहां से बड़े स्तर पर जीएसटी में गड़बड़ी की बात सामने आयी है. कंपनी से ऑनस्पॉट 73 लाख टैक्स की जब्ती भी की गयी है. जीएसटी के रजिस्ट्रेशन नंबर में इस कंपनी […]

73 लाख ऑन स्पॉट टैक्स रिकवरी
पटना : केंद्रीय जीएसटी कार्यालय ने शहर के भुवनेश्वर पाठक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकाने पर छापेमारी की. यहां से बड़े स्तर पर जीएसटी में गड़बड़ी की बात सामने आयी है.
कंपनी से ऑनस्पॉट 73 लाख टैक्स की जब्ती भी की गयी है. जीएसटी के रजिस्ट्रेशन नंबर में इस कंपनी का पता बेली रोड स्थित रामजयपाल नगर रोड नंबर-7 है, लेकिन इसने अपना ठिकाना बदल लिया था. बिना पता अपडेट कराये यह कंपनी दूसरे स्थान से संचालित की जा रही थी. कंपनी ने ऐसा टैक्स चोरी करने या जीएसटी की कार्रवाई से बचने के लिए किया था.
हालांकि जीएसटी विभाग के इंटेलिजेंस विंग ने इसके बदले हुए ठिकाने का पता लगाकर वहां व्यापक स्तर पर छापेमारी की. यह कंपनी मुख्य रूप से बड़ी टेलीफोन कंपनियों के लिए केबल बिछाने का काम करती है.
छापेमारी के दौरान यहां से बड़े स्तर पर दस्तावेज बरामद किये गये. इसमें गलत बिल के अलावा कामगारों समेत अन्य वेंडरों को कच्चा रसीद पर पेमेंट करने तथा बिना बिल के ही पैसे देने के मामले बड़े स्तर पर सामने आये. कई रजिस्टर मिले, जिस पर सारा हिसाब कच्चे में लिखा हुआ था. शुरुआती जांच में एक करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की बात सामने आयी है. फिलहाल यहां से जब्त तमाम कागजातों की गहन जांच चल रही है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
फिलहाल कंपनी ने 73 लाख ऑनस्पॉट टैक्स दे दिया है. शेष कितना टैक्स पेनॉल्टी के साथ देने की जरूरत है, इसका गहन आकलन किया जा रहा है. इसके बाद इससे अतिरिक्त राशि भी वसूली जा सकती है. यह छापेमारी मध्य प्रमंडलीय आयुक्त आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस टीम में अधीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
दर्जनों व्यापारी विभाग के रडार पर
इस मामले में जीएसटी आयुक्त रंजीत कुमार का कहना है कि छह महीने से ज्यादा समय से टैक्स नहीं देने वाले और गलत पता पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिये जायेगे. इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. टैक्स नहीं देने वालों पर लगातार छापेमारी होती रहेगी. ऐसे दर्जनों व्यापारी विभाग की रडार पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें