24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 16 जिलों के मुख्य डाकघरों में खुल गये पासपोर्ट सेवा केंद्र

नहीं आना होगा पटना या दरभंगा पटना : पटना व दरभंगा के पासपोर्ट सेवा केंद्र के अलावे सोलह जिलो के मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनाने की सेवा शुरू हो गयी है. यह सेवा शुरू होने से इनके आस पास जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना या दरभंगा आने की जरूरत नहीं होगी. […]

नहीं आना होगा पटना या दरभंगा
पटना : पटना व दरभंगा के पासपोर्ट सेवा केंद्र के अलावे सोलह जिलो के मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनाने की सेवा शुरू हो गयी है. यह सेवा शुरू होने से इनके आस पास जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना या दरभंगा आने की जरूरत नहीं होगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीएम सहाय ने बताया कि मुजफ्फरपुर, बेतिया, भागलपुर, सीवान, पूर्णिया, बेगूसराय, बक्सर, छपरा, गया, हाजीपुर, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, नालंदा, नवादा व समस्तीपुर के मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिल गयी है.
बने 2.98 लाख नये पासपोर्ट : उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में सूबे में 2 लाख 98 हजार 586 पासपोर्ट बनाये गये. इसके लिए 3, 38, 191 आवेदकों ने आवेदन किया था. पासपोर्ट निर्गत किये जाने के एवज में पासपोर्ट ऑफिस को 51 करोड़ 47 लाख 17 हजार 11 रुपये के राजस्व की आय हुई. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि सूबे में विदेश भवन के निर्माण को लेकर बिहार से भूमि का आवंटन मिल गया है.
महज चार से छह दिन में हो रही पुलिस जांच : सहाय ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा पुलिस जांच के लिए 21 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन, पूर्णिया, खगड़िया व शिवहर जिलों में यह काम महज चार व छह दिनों में हो रहा है. एम पासपोर्ट पुलिस एप शुरू करने के लिए प्रशिक्षण दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें