21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फिर ठहर गया पटना-डोभी फोर लेन का काम

अब नयी एजेंसी करेगी काम पटना : बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र बोधगया में पर्यटकों को आवागमन की सुविधा के लिए पटना से डोभी के बीच फोर लेन निर्माण में फिर बाधा खड़ी हो गयी है. फोर लेन बनाने वाली हैदराबाद की एजेंसी आइएल एंड एफएस का एग्रीमेंट रद्द होने से निर्माण को लेकर संकट खड़ा हो […]

अब नयी एजेंसी करेगी काम
पटना : बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र बोधगया में पर्यटकों को आवागमन की सुविधा के लिए पटना से डोभी के बीच फोर लेन निर्माण में फिर बाधा खड़ी हो गयी है. फोर लेन बनाने वाली हैदराबाद की एजेंसी आइएल एंड एफएस का एग्रीमेंट रद्द होने से निर्माण को लेकर संकट खड़ा हो गया है. एजेंसी की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से निर्माण काम ठप पड़ गया है.
अब नयी एजेंसी की तलाश होगी. इसके लिए एनएचएआइ टेंडर जारी करेगा. अगर इसकी प्रक्रिया तेज गति से शुरू हुई तो फिर से फोर लेन निर्माण का काम शुरू होने में लगभग छह माह की देरी होगी. पिछले चार साल 2015 से पटना-डोभी फोर लेन का निर्माण काम चल रहा है. अब तक 30 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम पूरा हुआ. 127 किलोमीटर फोर लेन निर्माण पर लगभग 1232 करोड़ खर्च अनुमानित हैं.
चार साल से फोर लेन निर्माण का हो रहा काम
फोर लेन बनाने के लिए पहले जमीन अधिग्रहण की समस्या होने से निर्माण काम देरी से शुरू हुई. समय पर भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण निर्माण कंपनी काम करने में आनाकानी कर रही थी.
बाद में जमीन अधिग्रहण काम में तेजी आयी. जमीन अधिग्रहण के लिए गया, जहानाबाद व पटना में लगभग 2800 करोड़ रुपये मुहैया कराये गये. इसमें लगभग 1800 करोड़ रुपये ही वितरण हुए हैं. पूरी राशि वितरण नहीं होने से जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हुआ. फोर लेन बनाने वाली एजेंसी आईएल एंड एफएस की आर्थिक स्थिति खराब होने से पिछले छह माह से काम पर असर दिख रहा था. सड़क निर्माण काम में लगे कर्मचारियों को पांच माह से मजदूरी नहीं मिल रही थी. इससे कर्मचारियों ने काम रोक कर हंगामा भी किया था. आर्थिक स्थिति खराब होने पर एजेंसी ने काम बंद कर दिया था.
नयी एजेंसी की तलाश : सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय एजेंसी की एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है. इस संबंध में एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है. जानकारों के अनुसार फोर लेन निर्माण के लिए नयी एजेंसी की तलाश के लिए एनएचएआइ टेंडर जारी करेगा. टेंडर शीघ्र जारी होने की संभावना है. फोर लेन निर्माण में देरी होने से निर्माण खर्च बढ़ेगा. सूत्र के अनुसार काम में देरी होने पर कुल खर्च का लगभग 10 से 15 फीसदी राशि बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें