24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लालू से मिले उपेंद्र, तेजस्वी और मुकेश

रांची,पटना : बिहार में लोकसभा की सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार को रांची में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मुलाकात की. रिम्स में भरती लालू प्रसाद से बिहार के नेताओं ने सीटों के बटवारे पर चर्चा की […]

रांची,पटना : बिहार में लोकसभा की सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार को रांची में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मुलाकात की. रिम्स में भरती लालू प्रसाद से बिहार के नेताओं ने सीटों के बटवारे पर चर्चा की और अपना पक्ष रखा.
माना जा रहा है कि अगले सप्ताह महागठबंधन के भीतर सीटों के बटवारे पर अंतिम सहमति बन जायेगी. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटों के बटवारे को लेकर कोई फाॅर्मूला नहीं बना है, हम आपसी सहमति से सभी चालीस सीटों पर जीत के लिए उम्मीदवार तय कर लेंगे. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक राजन तिवारी भी रांची में है. उन्होने कहा कि वो तेजस्वी यादव से मिले हैं.
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार व झारखंड में महागठबंधन में जो भी पार्टी है, मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एनडीए का खाता नहीं खुलेगा. एक-एक सीट महागठबंधन के खाते में उनके साथ रांची आये वीआइपी के अध्यक्ष सन आफ मल्लाह मुकेश साहनी ने कहा कि महागठबंधन का एक ही लक्ष्य है कि एनडीए को देश से हटाना है. हम सब मिल कर इस दिशा में काम कर रहे हैं.
इधर, झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बीमारी को लेकर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को पत्र लिखा है. पत्र में सरयू राय ने कहा कि लालू प्रसाद कई बीमारियों से पीड़ित हैं. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में भेजना उचित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें