Advertisement
पटना : मार्च तक 25 हजार लोगों को मिलेगा ग्राम परिवहन योजना का लाभ
पटना : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अगले साल मार्च तक 25 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के दूसरे चरण में 31 दिसंबर तक लाभुक आवेदन दे सकते हैं. इसमें भी लगभग 15 हजार नये आवदेन प्राप्त हुए हो चुके हैं. अगले माह 10 हजार बेरोजगारों के बीच सौ करोड़ सब्सिडी का […]
पटना : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अगले साल मार्च तक 25 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के दूसरे चरण में 31 दिसंबर तक लाभुक आवेदन दे सकते हैं. इसमें भी लगभग 15 हजार नये आवदेन प्राप्त हुए हो चुके हैं.
अगले माह 10 हजार बेरोजगारों के बीच सौ करोड़ सब्सिडी का वितरण होगा. योजना में 60 फीसदी अनुसूचित जाति व 40 फीसदी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. योजना से राज्य के 44 हजार पंचायतों व दो लाख गांवों को सीधी परिवहन सेवा मिलेगी. योजना का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल जिलों का भ्रमण कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 2019-20 में 15 हजार और लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. योजना के तहत 8 हजार 250 पंचायतों में लगभग 42 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिलना है.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला व परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा गुरूवार को बक्सर जिले का भ्रमण किया गया. वहां 70 लाभुकों में वाहनों का वितरण किया गया. किशनगंज, छपरा सहित अन्य जिलों में गाड़ियों का वितरण हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement