24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हॉस्टल के छात्रों ने अंटाघाट में की तोड़फोड़, फायरिंग

छात्रों के हुजूम ने सब्जी दुकानदारों को पीटा, एक गिरफ्तार पटना : बीएन कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने बुधवार को दिन में करीब 11 बजे अंटाघाट सब्जी मंडी में जम कर उत्पात मचाया. करीब 40 की संख्या में पहुंचे छात्रों ने अंटाघाट मंडी में सब्जी दुकानदारों से मारपीट की. उनका सामान फेंक […]

छात्रों के हुजूम ने सब्जी दुकानदारों को पीटा, एक गिरफ्तार
पटना : बीएन कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने बुधवार को दिन में करीब 11 बजे अंटाघाट सब्जी मंडी में जम कर उत्पात मचाया. करीब 40 की संख्या में पहुंचे छात्रों ने अंटाघाट मंडी में सब्जी दुकानदारों से मारपीट की. उनका सामान फेंक दिया और दुकानों में तोड़फोड़ की. छात्रों का हुजूम एक साथ मंडी में पहुंचा.
उनके हाथ में डंडा, हॉकी और हथियार थे. तोड़फोड़ के दौरान छात्राें ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे मंडी में भगदड़ मच गयी. मंडी में हंगामा करने के बाद छात्र सड़क पर आ गये और कारगिल चौक से लेकर अशोक राजपथ में दुकानों में तोड़फोड़ की. छोटे-छोटे होटल व ठेले-खोमचों को भी तोड़ दिया और सामान फेंक दिया.
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गांधी मैदान थानेदार को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजकता फैला रहे छात्रों को दौड़ाया, इस पर सभी भाग गये. एक छात्र पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पकड़े गये छात्र की पहचान अंकित के रूप में हुई है. वह बीएन कॉलेज का पास आउट छात्र बताया जा रहा है. लेकिन वह हॉस्टल में आता जाता है.
सप्ताह भर पहले भी हुआ था विवाद, दोबारा छात्रों ने मचाया उत्पात
दरअसल यह विवाद नया नहीं है. एक सप्ताह पहले भी बीएन कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने हंगामा किया था. सब्जी दुकानदारों की मानें, तो हॉस्टल के छात्र मंडी में झुंड बना कर जाते हैं और फ्री में सब्जी लेते हैं. दुकानदार जब विरोध करते हैं, तो उनके साथ मारपीट करते हैं. सप्ताह भर पहले भी जब छात्रों ने सब्जी लेने के दौरान दुकानदाराें से मारपीट की थी, तो उस समय दुकानदार हावी पड़ गये थे.
उन्हें दौड़ा दिया था. तभी से छात्र मंडी में सब्जी दुकानदारों की पिटाई की साजिश रच रहे थे. बुधवार को हॉस्टल से छात्र निकले और मंडी में पहुंच कर मारपीट की और हंगामा किया. मंडी में दुकान लगाने वाली महिलाआें व बुजुर्गों का कहना है कि मंडी में फायरिंग की गयी, जिससे दहशत का माहौल बन गया. दुकानदार डरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
फायरिंग से पुलिस का इन्कार
छात्रों ने भले ही अंटाघाट मंडी में मारपीट व फायरिंग की हो, लेकिन पुलिस इसे मामूली घटना मान रही है. पुलिस फायरिंग से इन्कार कर रही है. जबकि 10 से 12 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ लड़कों ने हंगामा किया है, एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दुकानदारों से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें