Advertisement
पटना : एडमिशन से दो माह पूर्व देनी होगी फैकल्टी व फीस की जानकारी
यूजीसी ने तैयार किया रेगुलेशन में बदलाव का ड्राफ्ट, मांगे सुझाव पटना : कॉलेजों को अब एडमिशन लेने से दो महीने (60 दिन) पूर्व अपनी वेबसाइट पर अपने फैकल्टी, फीस, कोर्स, सीटों की संख्या आदि की विस्तृत जानकारी अपलोड करनी होगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में रेगुलेशन 2012 में बदलाव का ड्राफ्ट […]
यूजीसी ने तैयार किया रेगुलेशन में बदलाव का ड्राफ्ट, मांगे सुझाव
पटना : कॉलेजों को अब एडमिशन लेने से दो महीने (60 दिन) पूर्व अपनी वेबसाइट पर अपने फैकल्टी, फीस, कोर्स, सीटों की संख्या आदि की विस्तृत जानकारी अपलोड करनी होगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में रेगुलेशन 2012 में बदलाव का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें उक्त प्रावधान किया गया है. यूजीसी ने कॉलेजों से इस पर 31 दिसंबर तक सुझाव देने को कहा है. मसौदे में यूजीसी ने चार कमेटियों का गठन करने का भी प्रावधान किया है, जो कॉलेज के विभाग से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की होंगी.
इंस्टीट्यूशन ग्रिवांस रिड्रेसल कमेटी : यदि समस्या डिपार्टमेंट से संबंधित नहीं है, तो छात्रों की समस्या पर यह कमेटी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
डिपार्टमेंट ग्रिवांस रिड्रेसल कमेटी : यह कमेटी छात्रों की समस्या को हल करने के संबंध में कॉलेज के प्राचार्य को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कॉलेज ग्रिवांस रिड्रेसल कमेटी : यह कमेटी 15 दिनों के अंदर संबंधित विश्वविद्यालय को छात्रों की शिकायत पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपेगी.
यूनिवर्सिटी ग्रिवांस रिड्रेसल कमेटी : कॉलेज ग्रिवांस रिड्रेसल कमेटी में यदि किसी शिकायत का निबटारा नहीं हो पाता है, तो यूनिवर्सिटी ग्रिवांस रिड्रेसल कमेटी उसका समाधान करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement