Advertisement
पटना : राजधानी में लगेगी अटलजी की प्रतिमा : सीएम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के परिसर में मंगलवार को राजकीय समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत […]
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के परिसर में मंगलवार को राजकीय समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जायेगी.
इसके लिए स्थान का चयन जल्द कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से अब उनका जयंती समारोह प्रत्येक वर्ष मनाया जायेगा. जिस तरह का गठबंधन वाजपेयी जी के कार्यकाल में था और सभी सौहार्द के वातावरण में एकजुटता के साथ रहते थे, वह देखने लायक था. कभी किसी विपक्षी दल के साथ खराब व्यवहार नहीं किया.
उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके की श्रद्धा उनके साथ है. कई वर्ष की बीमारी के बाद जब उनका निधन हुआ, तो पूरा देश मर्माहत हो गया था. सीएम ने कहा कि उनके साथ काम करने का काफी मौका मिला. उनका आशीर्वाद जिस तरह से मिलता था, वह बेहद अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने की कोशिश जिस तरह से उन्होंने की, वह एक मिसाल है. विपक्ष के प्रति उनका व्यवहार देखने लायक हुआ करता था.
सत्तापक्ष और विपक्ष सभी के उनके प्रति विशेष लगाव है. इस वजह से उन्हें जिस तरह की श्रद्धांजलि मिल रही है, वह किसी को शायद ही मिलती है. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी जीवनभर सौहार्द का वातावरण बनाने में लगे रहे, जिसके लिए उन्हें खासतौर से याद किया जायेगा. समाज को एकजुट करने के अलावा देश को मजबूती के साथ चलाने के लिए याद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement