Advertisement
बाढ़ : शांति और प्रेम का संदेश दे गया क्रिसमस का त्योहार
गिरजाघरों में प्रभु यीशु का अवतरण होते ही शुरू हो गयी प्रार्थना, लोगों में उत्साह बाढ़ : अलखनाथ रोड में स्थित ब्राइट माइंड्स प्ले स्कूल में क्रिसमस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर ब्राइट माइंड्स प्री स्कूल के डायरेक्टर राजीव रोशन ने यीशु के शांति संदेश को बच्चों के बीच सुनाते हुए इसे […]
गिरजाघरों में प्रभु यीशु का अवतरण होते ही शुरू हो गयी प्रार्थना, लोगों में उत्साह
बाढ़ : अलखनाथ रोड में स्थित ब्राइट माइंड्स प्ले स्कूल में क्रिसमस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर ब्राइट माइंड्स प्री स्कूल के डायरेक्टर राजीव रोशन ने यीशु के शांति संदेश को बच्चों के बीच सुनाते हुए इसे जीवन में उतारने को कहा. मौके पर स्कूल के सभी एसोसिएट सोनाली, गौरी झा, अनामिका, खुशबू, अमीषा, खुशबू, सना, सुनयना, तनु, टोनी और हमारे सभी प्यारे बच्चे हैं.
फतुहा. स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैथोलिक चर्च में हजारों लोगों ने क्रिसमस पर प्रभु ईशा मसीह के सामने कैंडल जला कर आशीष प्राप्त किया. मौके पर पूरे शहरवासियों में उत्साह देखते ही बन रहा था. शहरवासियों ने सर्व धर्म समभाव की मिसाल पेश की.
खगौल. धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिसमस पर्व मनाया गया. सोमवार की देर रात से ही हैप्पी क्रिसमस, हैप्पी क्रिसमस गूंजने लगा. नगर के कैथोलिक व यूनियन चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
दानापुर. क्रिसमस पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के ऐतिहासिक संत लूकस गिरजाघर में भारी सुरक्षा के बीच विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बिहार व झारखंड सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल मानस कुमार मुखर्जी समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ व जवान प्रार्थना सभा में शामिल हुए. गिरजाघर के फादर राइबिन विपिन ने विशेष प्रार्थना की व कैरोल गीत गाया. कंपनीबाग स्थित कैथोलिक चर्च में भी विशेष प्रार्थना की गयी.
फुलवारीशरीफ. टमटम पड़ाव स्थित कैथोलिक चर्च को आकर्षक और सुंदर ढंग से सजाया गया. इसोपुर-मिशन रोड में गोंणपुरा स्थित मिशन में भी प्रभु इशु के जन्मोत्सव पर लोगों ने कैंडल जलाया.
बिहटा. संत टेरेशा इंटरनेशल स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका सुनीता कुमारी ने सांता बन सभी बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट वितरित की. आरडी सिंह, गौरव कुमार, रोशन सिंह, निर्भय निराला दुर्गेश मोहन, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
पटना सिटी. मोर्चा रोड स्थित सफीनह बाल गृह में मंगलवार को क्रिसमस का आयोजन सुमित कुमार के नेतृत्व में किया गया. जिसमें गृह के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. आयोजन में गृह के मुख्य संरक्षक गुलाम सरबर आजाद, मो सईद आलम, राजीव कुमार, हर्षवर्धन, हेमंत, मो शहुद आलम रेहाना खातून समेत अन्य उपस्थित थे.
इधर सर्वोदय इंफैट एकेडमी में भी निदेशक कृष्ण किशोर सिंह की अध्यक्षता व प्राचार्य पंकज किशोर सिंह के संचालन में क्रिसमस का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि जदयू नेता अनंत अरोड़ा ने विचार रखे. आयोजन को लेकर ऋचा सिन्हा, सिफाली, कोमल, मोहित समेत अन्य सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement