36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिटी में त्रिमूर्ति चौक के शिलापट्ट का अनावरण

पटना सिटी : स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों का जीवन दर्शन प्रेरक व अनुकरणीय है.यह बात रविवार को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शहीद स्मारक जीर्णोद्धार समिति व रामजी मिश्र मनोहर मीडिया फाउंडेशन की ओर से त्रिमूर्ति चौक, रामचंद्र गोप व डॉ विश्वेश्वर दत्त मिश्र पथ के नामपट्ट व शीलापट्ट अनावरण कार्य को संबोधित करते […]

पटना सिटी : स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों का जीवन दर्शन प्रेरक व अनुकरणीय है.यह बात रविवार को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शहीद स्मारक जीर्णोद्धार समिति व रामजी मिश्र मनोहर मीडिया फाउंडेशन की ओर से त्रिमूर्ति चौक, रामचंद्र गोप व डॉ विश्वेश्वर दत्त मिश्र पथ के नामपट्ट व शीलापट्ट अनावरण कार्य को संबोधित करते हुए कहीं.
मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व शहीद चंद्रशेखर के महानायक के पटना सिटी में पदार्पण का ठोस स्मृतिचिह्न बनेगा. कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, उपमहापौर विनय कुमार पप्पू व वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि शेखर ने की. आयोजन में फाउंडेशन के सचिव ज्ञानवर्धन मिश्र, उपाध्यक्ष सुरेश अरोड़ा, दीनानाथ जेटली, इप्टा अध्यक्ष समी अहमद, देवरत्न प्रसाद व पूर्व पार्षद शिव मेहता ने भी अपनी बातों को रखा. अतिथियों का स्वागत स्मारक समिति के महासचिव विजय कुमार सिंह ने किया.
आयोजन में इप्टा के देवेश कुमार मिश्र ने देशभक्ति आधारित गीतों की प्रस्तुति दी. मौके पर डॉ विशेश्वर दत्त मिश्र व रामचंद्र गोप के कृतित्व पर आधारित फोल्डर का लोकार्पण भी किया गया. आयोजन में कुशवाहा नंदन, परवेज अहमद, हरिहर प्रसाद सिन्हा, अवधेश कुमार सिन्हा, प्रदीप बहादुर, ओम प्रकाश यादव, ललन यादव आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें