पटना विवि : एडहॉक बेसिस पर होगी बहाली
पटना : पटना विवि में खेलकूद की गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जग गयी है. विवि प्रशासन ने पीटीआइ (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्चर) की कमी को दूर करने के लिए एडहॉक पर बहाली का निर्णय लिया है. इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है. हर कॉलेज में एक पीटीआइ बहाल करने की योजना है. इसके बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि विवि का स्पोर्ट्स कैलेंडर निर्धारित समय पर सही तरीके से पूरा किया जायेगा.
सूत्रों की मानें तो इसके अतिरिक्त भी अन्य इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंटों में भी विवि का प्रदर्शन सुधरेगा. विवि में कॉलेज स्तर पर भी खेल की गतिविधियां बढ़ेंगी. स्पोर्ट्स के लिए कॉलेजों में अलग से कक्षाओं का आयोजन भी हो सकेगा.
पीयू के रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने बताया कि स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने को विवि में एडहॉक पर जल्द ही पीटीआइ बहाल किये जायेंगे. इसको लेकर विवि विचार कर रही है. जल्द ही इस संबंध में कोई ठोस निर्णय ले लिया जायेगा.
सिर्फ एक पीटीआइ के सहारे चल रही खेलकूद
विश्वविद्यालय में सिर्फ एक पीटीआइ है, जो बीएन कॉलेज में नियमित पीटीआइ के रूप में कार्यरत है. इसके अतिरिक्त किसी भी कॉलेज में पीटीआइ नहीं हैं. चूंकि, नियमित बहाली सरकार की ओर से ही की जा सकती है और वो भी कई दशकों से नहीं हुई है. इसलिए विवि में पीटीआइ की काफी कमी हो चुकी है.
सरकार की ओर से पहले विवि के किसी भी तरह की बहाली पर रोक थी. लेकिन, अब यह रोक हटा ली गयी है. अब विवि चाहे तो कुछ जरूरी पदों पर एडहॉक पर बहाली कर सकती है. पीटीआइ का पद शिक्षक के समकक्ष ही माना जाता है. विवि की ओर से एडहॉक पर शिक्षकों की बहाली का विज्ञापन भी निकाला जा चुका है.