27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कंप्यूटर में दिख रही थी गलत तिथि, परीक्षार्थियों का हंगामा

विधानसभा सचिवालय की ओर से आयोजित थी परीक्षा, सेंटर में सभी कंप्यूटरों में गड़बड़ी का आरोप पटना : बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा सहायक पद के लिए आयोजित परीक्षा में पहाड़ी मोड़ स्थित सिस्टम केयर में परीक्षार्थियों ने शनिवार को हंगामा मचाया. परीक्षार्थियों ने परीक्षा में इस्तेमाल हो रहे सभी कंप्यूटर में गड़बड़ी होने का आरोप […]

विधानसभा सचिवालय की ओर से आयोजित थी परीक्षा, सेंटर में सभी कंप्यूटरों में गड़बड़ी का आरोप

पटना : बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा सहायक पद के लिए आयोजित परीक्षा में पहाड़ी मोड़ स्थित सिस्टम केयर में परीक्षार्थियों ने शनिवार को हंगामा मचाया.

परीक्षार्थियों ने परीक्षा में इस्तेमाल हो रहे सभी कंप्यूटर में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा शनिवार, 22 दिसंबर को हो रही थी, जबकि कंप्यूटर में 21 दिसंबर डिस्प्ले हो रहा था. इस संबंध में परीक्षार्थियों ने इनविजिलेटर से शिकायत की. लेकिन उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा था. इससे क्षुब्ध परीक्षार्थियों ने हंगामा मचाया. उन्होंने बताया कि यह समस्या सभी कंप्यूटर में थी. सेंटर के सर्वर मैनेजर को बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया टाइम गलत है, सुधार देते हैं. लेकिन पूरे प्रयास के बावजूद सुधार नहीं हो सका.

सेंटर सुपरिटेडेंट से भी शिकायत की गयी फिर भी कोई निदान नहीं निकाला. बाद में परीक्षार्थियों ने लिखित शिकायत दर्ज करने की मांग की. बहुत कहने के बाद एक सादे कागज पर सबका हस्ताक्षर लेते हुए शिकायत दर्ज की गयी. परीक्षार्थियों का आरोप है कि शिकायत लेने के बाद शिकायत क्रमांक दो पर बाद में छेड़छाड़ भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें