पटना : शहर के एक बड़े चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पर युवती ने गंभीर इल्जाम लगाया है. युवती की मानें तो डॉक्टर ने इलाज के नाम पर उसके साथ छेड़खानी की है. उसके मना करने के बावजूद उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की गयी. पीड़िता ने इसको लेकर थाने में शिकायत भी की है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अमरकांत झा अमर पर मोतिहारी की एक छात्रा ने इलाज के दौरान प्राइवेट पार्ट को गंदी नीयत से टच करने का आरोप लगाया है. उसकी आपत्ति के बावजूद डॉक्टर ने उसके शरीर पर मलहम लगाया और इस दौरान गलत नीयत से स्पर्श किया.
छात्रा ने बताया कि उसके शरीर के स्किन में समस्या थी. इसके लिए वह इलाज कराने के लिए 20 दिसंबर को डॉ अमरकांत झा के निजी क्लिनिक (एके झा अमर स्किन एंड लेजर हॉस्पिटल) में इलाज कराने गयी थी. उस समय उसके भाई साथ में था. इसके बाद उसने पेट को देखना शुरू किया तो इस दौरान उसने प्राइवेट पार्ट को भी टच किया. इसके बाद उसने लेजर से इलाज किया और प्राइवेट पार्ट को गंदी नीयत से टच करते रहे.
वहीं, 21 दिसंबर को भी जब वह वहां गयी तो उन्होंने खुद ही क्रीम लगाना शुरू किया और प्राइवेट पार्ट को टच कर रहे थे. उसके पिता जब साथ में थे तो भी इसी तरह की हरकत कर रहे थे. उसके बाद मलहम लगाने के बहाने उसके शरीर के प्राइवेट पार्टस को छूआ. उसने बताया कि डॉक्टर की इस हरकत पर मुझे शक हुआ कि उसकी नीयत क्या है, फिर मैंने ना-नुकुर किया कि मैं खुद लगा लूंगी, लेकिन उसने नहीं माना. हमने जब कहा कि दवाई दे दें, घर पर रहकर मलहम लगाती रहूंगी तो उन्होंने कहा कि नहीं लगातार 5 दिनों तक यहां आना होगा, मैं खुद अच्छे से तुम्हारे शरीर पर मलहम लगा दूंगा.
छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को भी दी और फिर थाने पहुंच ममला दर्ज कराया. विदित हो कि डॉ अमरकांत झा अमर पर पहले भी छेड़खानी का आरोप लग चुका है. उन पर 2014 में साहेबगंज की एक युवती ने आरोप लगाया था. यह मामला भी काफी चर्चित हुआ था. वे पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल भी रह चुके हैं. फिलहाल वे पटना मेडिकल कॉलेज में डरमाटोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं. दूसरी, ओर इस संबंध में डॉ अमरकांत झा ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया है और कहा कि उन्होंने उस छात्रा का इलाज नहीं किया है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन रेफर कर दिया गया है.