36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : शराबबंदी से घरेलू हिंसा में आयी है कमी

जेंडर रिसोर्स सेंटर की टीम ने महिला विशेष कोषांग का दौरा किया फुलवारीशरीफ : गुरुवार को महिला विकास निगम की जेंडर रिसोर्स सेंटर की टीम ने फुलवारीशरीफ थाने में स्थित महिला विशेष कोषांग का दौरा किया. कोषांग की प्रभारी श्वेता कुमारी से महिला उत्पीड़न के सभी मामलों की जानकारी ली. टीम का नेतृत्व कर रहे […]

जेंडर रिसोर्स सेंटर की टीम ने महिला विशेष कोषांग का दौरा किया

फुलवारीशरीफ : गुरुवार को महिला विकास निगम की जेंडर रिसोर्स सेंटर की टीम ने फुलवारीशरीफ थाने में स्थित महिला विशेष कोषांग का दौरा किया. कोषांग की प्रभारी श्वेता कुमारी से महिला उत्पीड़न के सभी मामलों की जानकारी ली.

टीम का नेतृत्व कर रहे एस आनंद ने बताया कि कई महिला विशेष कोषांग का दौरा किया.जहां पीड़ित महिलाओं से संबंधित समस्याओं पर बातचीत की गयी. बातचीत के दौरान यह प्रतीत हुआ कि जब से प्रदेश में शराबबंदी लागू हुई है तब से घरेलू हिंसा में कमी आयी है.फिलवक्त पूरे बिहार में 23 थानों में ही कोषांग कायम किये गये हैं.

प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर दोनों पक्षों को बुलाकर इनके द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया जाता है. अगर मामला ज्यादा जटिल हुआ तो उस स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाती है, जिसमें पुलिस द्वारा हर संभव मदद मिलती है. मौके पर अाकांक्षा , अनुपमा , अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें