पटना : महिला थाने में पदस्थापित एक महिला आरक्षी के बाल पकड़ कर महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 17 जून की है. मामले की जानकारी तब हुई, जब महिला आरक्षी ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी मनु महाराज व पुलिस एसोसिएशन के पटना जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह से की. एसएसपी ने घटना की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन महिला आरक्षी को दिया है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसोसिएशन के पटना जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला आरक्षी की शिकायत को काफी गंभीरता से लिया गया है और इस संदर्भ में शुक्रवार को एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एसएसपी से भेंट करेगा. साथ ही उचित कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. अगर शिकायत सही पायी गयी, तो महिला थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जायेगी. महिला आरक्षी ने बताया कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब हो गयी थी, इसलिए वह छुट्टी मांगने के लिए थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी के पास गयी थी, जहां उसे पीटा गया.