28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आईवीएफ सेंटर, ब्लड बैंक व हर्बल पार्क की सुविधा मार्च से

साढ़े चार करोड़ का फंड, मिलेगी कई नयी सुविधाएं पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि, संस्थान में आईवीएफ सेंटर, ब्लड बैंक, वेटिंग हाल, हर्बल पार्क व सामान्य पार्क जैसी सुविधाएं मार्च से मिलेन जा रही हैं. ये सभी सुविधाएं सांसद फंड से बहाल होंगी. संस्थान को […]

साढ़े चार करोड़ का फंड, मिलेगी कई नयी सुविधाएं
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि, संस्थान में आईवीएफ सेंटर, ब्लड बैंक, वेटिंग हाल, हर्बल पार्क व सामान्य पार्क जैसी सुविधाएं मार्च से मिलेन जा रही हैं. ये सभी सुविधाएं सांसद फंड से बहाल होंगी. संस्थान को सांसद फंड से साढ़े चार करोड़ रुपये दिये गये हैं. संस्थान प्रशासन की मानें, तो अगले साल मार्च के अंत तक कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. इसकी तैयारी चल रही है.
आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 77 लाख, 24,900 रुपये दो पीएमआर भवन बनाने के लिए उपलब्ध कराएं हैं. वहीं, आईवीएफ- आईसीएसआई सेंटर के भवन के लिए 96 लाख रुपये मिले हैं. आईजीआईएमएस के ब्लड बैंक बनाने के लिए एक करोड़, 67 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि यह राशि केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान के सांसद फंड से मिला है.
हैंडिकैप मरीजों के लिए आईजीआईएमएस में अलग से सेंटर बनेंगे. इनमें सभी हैंडिकैप मरीजों का इलाज किया जायेगा. इसके अलावा कैंपस परिसर में वेटिंग हाल बनायी जा रही है. जिसका निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है. इस वेटिंग हाल में ओपीडी में आने वाले मरीज या उनके परिजन रहेंगे. ओपीडी में मरीज व उनके परिजनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वेटिंग हाल की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा निसंतान दंपती के लिए आईवीएफ सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां इलाज आदि की सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें