Advertisement
पटना : डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए पर्यवेक्षकों को टास्क
हर घर से उठाएं कचरा, छूटे नहीं, सड़क पर मिला तो होगी कार्रवाई पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल में बुधवार को घर- घर कचरा उठाव की व्यवस्था को गति देने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र के निर्देश पर नगर प्रबंधक रणधीर किशोर ने बैठक की. बैठक में उपस्थित सफाई निरीक्षक […]
हर घर से उठाएं कचरा, छूटे नहीं, सड़क पर मिला तो होगी कार्रवाई
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल में बुधवार को घर- घर कचरा उठाव की व्यवस्था को गति देने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र के निर्देश पर नगर प्रबंधक रणधीर किशोर ने बैठक की.
बैठक में उपस्थित सफाई निरीक्षक व पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक सफाई अभियान चलेगा, जिस सेक्टर में सफाई होगी, उस सेक्टर के पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे. इसके लिए रूट चार्ट भी उपलब्ध कराया गया. इतना ही नहीं पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करें कि हर घर से कचरा उठना चाहिए. कोई घर छूटे नहीं.
जिस सेक्टर में सड़क किनारे कचरा मिलेगा तो यह माना जायेगा कि पर्यवेक्षक सफाई नहीं करा रहे है. ऐसे में उन पर कार्रवाई की जायेगी. उनका वेतन काटने, स्पष्टीकरण मांगने व अनुशासनिक कार्रवाई होगी. बैठक में सफाई निरीक्षकों व पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement