36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छह माह पहले रची साजिश, तीन बार कोशिश की, दो दिनों की रेकी कर वकील का किया मर्डर

6 लाख की सुपारी देकर भागा ताजुद्दीन, शूटर समेत चार गिरफ्तार पटना : पटना पुलिस ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर सूरज यादव, प्रद्युमन उर्फ बाबा समेत चार को गिरफ्तार किया है. हत्या के लिए छह लाख रुपये की सुपारी […]

6 लाख की सुपारी देकर भागा ताजुद्दीन, शूटर समेत चार गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर सूरज यादव, प्रद्युमन उर्फ बाबा समेत चार को गिरफ्तार किया है. हत्या के लिए छह लाख रुपये की सुपारी लेने और लाइनर की भूमिका निभाने वाले लक्ष्मण कहार को भी गिरफ्तार किया गया है. हत्या से पहले एक लाख 10 हजार रुपये एडवांस दिये गये थे, बाकी रकम हत्या के बाद लेनी थी. शनिवार को बाकी पैसा लेने के लिए शूटर और उसके सहयोगी वेटनरी कॉलेज के पास आये हुए थे.

इसकी जानकारी पुलिस को मिल गयी. पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों शूटरों समेत चार लोगों को दबोच लिया. घटना में प्रयुक्त सूरज की अपाची बाइक और लाइनर की बाइक भी बरामद की गयी. हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पटना सेंट्रल डीआईजी राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एसआईटी टीम को उनके द्वारा और आईजी के तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा सोनपुर मेला रिवार्ड भी दिया जायेगा. इस घटना के अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.

सुपारी देकर नेपाल भागा लैंड ब्रोकर ताजुद्दीन : पटना में लैंड ब्रोकर का काम करने वाले मोहम्मद ताजुद्दीन ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की हत्या के लिए लक्ष्मण को छह लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्या के दो मामलों में आठ साल की जेल काट चुके लक्ष्मण ने सूरज और प्रद्युमन उर्फ बाबा को हायर किया. दाेनों शूटर पहले भी हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसके बाद दो दिनों तक लगातार रेकी की गयी और तीसरे दिन अधिवक्ता को मौत के घाट उतार दिया गया.

इसमें लक्ष्मण ने लाइनर की भूमिका निभायी. अन्य उसके सहयोग में साथ में थे. पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि छह महीने पहले ही हत्या की साजिश रची गयी थी. तब से नजर रखी जा रही थी. इससे पहले तीन बार अधिवक्ता कोे मारने की कोशिश हुई, लेकिन साजिश फेल हो गयी. चौथी बार उसकी हत्या की गयी. सबसे बड़ी बात यह है कि शूटरों को किलिंग के लिए एडवांस पैसा देने के बाद मोहम्मद ताजुद्दीन पटना छोड़ कर भाग गया. अभी उसके नेपाल में छिपे होने की आशंका है. इसमें खगौल इलाके के किसी नेता का नाम आ रहा है, जिसने ताजुद्दीन को शरण दे रखी है.

पत्नी ने लिखी मर्डर की स्क्रिप्ट

दरअसल जितेंद्र कुमार के परिवार में ही प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.जितेंद्र कुल तीन भाई और पांच बहन हैं. सबसे छोटे भाई संतोष के दोनों बड़े भाइयों से संबंध अच्छे नहीं थे. बहुत पहले वह अपना हिस्सा लेकर मां-बहन के साथ गिरिडीह चला गया था. लेकिन कुछ अन्य प्रॉपर्टी को लेकर दानापुर कोर्ट में मामला चल रहा था. वहीं जितेंद्र की पत्नी नीतू सिंह का पति से अच्छा संबंध नहीं था. वह अपने भाइयाें के साथ मुजफ्फरपुर मेें अपने मायके में रहती थी. मुख्य विवाद खगौल में मौजूद 18 कठ्ठा जमीन को लेकर था. लैंड ब्रोकर मोहम्मद ताजुद्दीन ने फर्जी तरीके से अगस्त, 2018 में कोलकाता के कोर्ट से इस जमीन की पावर ऑफ अटार्नी ले ली थी.

…इसमें जितेंद्र की पत्नी और उसके भाई पनसुजित ने

मदद की थी. अब इस जमीन को ताजुद्दीन भी बेचना चाहता

था और इधर जितेंद्र भी बेचना चाहते थे. ताजुद्दीन ने जितेंद्र की पत्नी को 20 लाख रुपये देकर मैनेज कर लिया था लेकिन जितेंद्र उसके रास्ते का रोड़ा थे. जितेंद्र के रहते करोड़ों की जमीन की बिक्री नहीं हो पा रही थी. इसलिए लक्ष्मण के सहयोग से उसकी हत्या करायी गयी.

कई चर्चित घटनाओं को दिया अंजाम

सूरज काफी चर्चित शूटर रहा है, हमेशा उसने हाई प्रोफाइल मर्डर किया है

और यह बड़ी सुपारी लेता है. इससे पहले उसने पटना के सदर कोर्ट में हरवंश राय, जगनपुरा में केदार राय हत्याकांड, जहानाबाद में लूटकांड को अंजाम दिया था. सूरज के खिलाफ गोपालपुर थाने में हत्या का मामला, पीरबहोर थाने में

हत्या व हत्या के प्रयास, गोपालपुर में ही ऑर्म्स एक्ट, जहानाबाद थाने में मारपीट का मामला, गोपालपुर थाने में ही लूटपाट, हत्या के प्रयास के कुल पांच मामले दर्ज हैं. वहीं लक्ष्मण के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. लक्ष्मण दो हत्याकांडों में दो बार जेल काट चुका है. वहीं प्रद्युमन उर्फ बाबा भी जेल जा चुका है.

दो महिलाएं भी हिरासत में

पटना पुलिस अधिवक्ता जितेंद्र सिंह हत्याकांड में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. खास करके ताजुद्दीन की तलाश है. वहीं मृतक के साले व ससुराल वालों की भी तलाश चल रही है. इसक्रम में पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. दोनों को महिला थाने पर रखा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी की है.

शूटर समेतचार गिरफ्तार

-सूरज यादव उर्फ सूरजा, निवासी संपतचक, गाेपालपुर

-लक्ष्मण कुमार, ब्रह्मपुर, आरके नगर, वर्तमान पता शास्त्रीनगर

-प्रद्युमन कुमार उर्फ बाबा, संपतचक, गोपालपुर

-अविनाश कुमार, ब्रह्मपुर, आरकेनगर

ये हुए बरामद

-10 हजार रुपये कैश

-एक देशी पिस्टल

-पांच जिंदा कारतूस

-हत्या में प्रयुक्त शूटरों की दो बाइक

जितेंद्र के साले की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी

मुजफ्फरपुर : जितेंद्र कुमार हत्याकांड के आरोपित अधिवक्ता पनसुजीत की गिरफ्तारी के लिए बनारस बैंक चौक स्थित यदुपति लेन स्थित उसके आवास पर छापेमारी की. घर पर ताला लटके होने से पुलिस ने उसके पड़ोसियों से इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे तीन दिनों से नहीं देखे जाने की जानकारी पुलिस को दी. देर रात डेढ़ बजे तक मुहल्ले में छापेमारी के बाद पुलिस नगर थाने लौट गयी. रात के करीब दो बजे शास्त्रीनगर पुलिस भी पटना लौट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें