Advertisement
पटना : आज से शुरू होगी आयकर गोलंबर-बोरिंग रोड-कुर्जी मोड़ बस सेवा
पटना : आज से आयकर गोलंबर-बोरिंग रोड-कुर्जी मोड़ बस सेवा शुरू होगी. इसके अंतर्गत आयकर गोलंबर से बेली रोड होकर हड़ताली मोड़, वहां से बोरिंग कैनाल रोड होकर सहदेव महतो मार्ग से एसके पुरी पार्क चेक पोस्ट और वहां से बोरिंग रोड से एनएन कॉलेज, पानी टंकी मोड़ व अल्पना मार्केट होते हुए पाटलिपुत्रा गोलंबर, […]
पटना : आज से आयकर गोलंबर-बोरिंग रोड-कुर्जी मोड़ बस सेवा शुरू होगी. इसके अंतर्गत आयकर गोलंबर से बेली रोड होकर हड़ताली मोड़, वहां से बोरिंग कैनाल रोड होकर सहदेव महतो मार्ग से एसके पुरी पार्क चेक पोस्ट और वहां से बोरिंग रोड से एनएन कॉलेज, पानी टंकी मोड़ व अल्पना मार्केट होते हुए पाटलिपुत्रा गोलंबर, पॉलिटेक्निक मोड़ और पीएम मॉल होते हुए कुर्जी मोड़ तक जायेगी.
बीएसआरटीसी की नगर सेवा के इस नवसृजित रूट संख्या 500 में 13 स्टाॅपेज होंगे और चार बसें दौड़ेंगी. न्यूनतम किराया पांच रुपये ओर अधिकतम 10 रुपये होगी. दोपहर 12.30 बजे में आयकर गोलंबर क्यू शेल्टर से हरी झंडी दिखा कर इस बस सेवा को रवाना किया जायेगा.
विदित हो कि पहले हाइकोर्ट मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा और राजापुर पुल होते हुए इस रूट की बसों को ले जाने की योजना थी, लेकिन बोरिंग रोड चौराहा पर बड़े बस को घुमाने में आने वाली व्यावहारिक समस्या को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बदलना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement