पटना: मछुआटोली स्थित ट्रांसफॉर्मर सोमवार की शाम ही जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. स्थानीय लोगों ने शिकायत की, लेकिन ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया. इससे गुस्साये लोगों ने मंगलवार की सुबह मछुआटोली रोड जाम कर दिया.
इससे यातायात प्रभावित हो गया. लोगों के सड़क पर उतरते ही कदमकुआं थाना पहुंची और गुस्साये लोगों को शांत करा कर जाम हटवाया. ट्रांसफॉर्मर को बदल कर शाम सात बजे बिजली आपूर्ति की गयी. वहीं, मखनियां कुआं स्थित ट्रांसफॉर्मर मंगलवार की सुबह जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं की गयी, तो रात्रि के आठ बजे सड़क पर उतर गये और सड़क जाम कर दी. गुस्साये लोगों ने काफी हंगामा किया, तब जाकर ट्रांसफॉर्मर बदलने की काम शुरू किया गया. पेसू कर्मी ने रात्रि के नौ बजे बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया है और दस बजे से बिजली आपूर्ति कर दी जायेगी.
बेऊर इलाके में आठ घंटे बत्ती गुल : बेऊर इलाके में सोमवार की शाम से ही बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. रात्रि 12 बजे बिजली गुल हुई, तो मंगलवार की सुबह आठ बजे आयी. आठ घंटे बिजली गुल रहने से रात भर लोग सो नहीं पाये.
लोडशेडिंग से परेशानी
पेसू-सात फीडर ओवरलोडेड होने से दिन-रात लोडशेडिंग की जा रही है. सोमवार को भी दिन भर लोडशेडिंग की गयी. इससे कदमकुआं, राजेंद्र पथ, एक्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, बंदर बगीचा, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड आदि इलाकों में दो- तीन घंटे बिजली रहती थी, तो आधे से एक घंटा के लिए गुल हो जा रही थी. इससे दिन भर लोग परेशान रहे.