पटना सिटी: जन वितरण प्रणाली की दुकान में नौ माह से अनाज नहीं मिलने से नाराज पुराने बीपीएल कार्डधारक लाभार्थियों ने मंगलवार को राशन दुकान पर हंगामा मचाया और सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वार्ड संख्या 60 के पार्षद बलराम चौधरी को भी लाभार्थियों का गुस्सा ङोलना पड़ा. बाद में पुलिस ने आक्रोशितों को सड़क से हटाया .
अनुभाजन से मिली दुकानदारों को सूची : विवाद उस समय शुरू हुआ, जब वार्ड संख्या 60 के मासूक अली रोड में स्थित नागेंद्र प्रसाद की राशन दुकान पर अनुभाजन कार्यालय द्वारा सूची उपलब्ध करायी गयी. बीपीएल लाभार्थियों की सूची में शामिल लोगों के बीच राशन वितरण का काम दुकानदार ने शुरू किया. राशन मिलने की खबर पाकर पुराने कूपनधारक बीपीएल परिवार के लोग भी राशन लेने पहुंच गये, लेकिन दुकानदार ने सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में राशन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने दुकान में हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख दुकानदार भी दुकान बंद कर फरार हो गया. इतना ही नहीं आसपास के दो अन्य दुकानदार भी दुकान बंद कर भाग गये. इसके बाद लोगों गुस्सा और भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को खाजेकलां थाना क्षेत्र में गुरहट्टा के पास जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग राशन देने की मांग कर रहे थे.
बोले पार्षद : पार्षद बलराम चौधरी का कहना था कि सरकार पहले दर्ज आपत्तियों का निराकरण करे, इसके बाद राशन वितरण का काम करे क्योंकि निगम ने पहले ही कार्ड वितरण योजना स्थगित कर दी है.
नौ माह से नहीं मिल रहा है अनाज
सड़क जाम करनेवाले लाभार्थियों का कहना था कि बीते अक्तूबर माह से ही राशन वितरण का काम दुकानदारों ने बंद कर रखा है, जबकि पुराने बीपीएल कार्ड के आधार पर मिला कूपन मई माह तक है. इसके बाद भी बगैर राशन दिये दुकानदार भगा रहा था. इसी बात से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लाभार्थी गौतम कुमार, भोला प्रसाद, ललन कुमार व शिवनाथ प्रसाद समेत अन्य लाभार्थियों ने बताया कि दुकानदार को जो सूची मिली है, उसमें ऐसे लाभार्थी हैं, जो इसके दायरे में नहीं आते हैं, जबकि गरीबों को बाजार से महंगी दर पर अनाज की खरीदारी करनी पड़ रही है. हालांकि , बाद में पुलिस व पार्षद ने पहल कर एक घंटे बाद सड़क जाम हटवाया गया.