पटना:महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक और बुरी खबर है. बिहार में दूध दो रूपये महंगा कर दिया गया है. बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू हो जायेगी.
सुधा दूध और गोल्ड में 2-2 रूपये की वृद्धि की गई है जबकि हेल्दी दूध 1 रूपये महंगा हो गया है. गाय के दूध में भी 2 रूपये बढ़ोत्तरी की गई है.