पाटन (पलामू): खाम्ही राजहरा गांव में चौकीदार लक्ष्मण मांझी और उसके पुत्र शंभू कुमार ने मंगलवार को छुरा मार कर सीआरपीएफ के जवान रमेश कुमार पांडेय को घायल कर दिया. घटना की सूचना देने जब पीड़ित के पिता महेंद्र पांडेय पाटन थाना गये, तो अवर निरीक्षक एलबी सिंह ने उन्हें थाना से नहीं भागने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके विरोध में महेंद्र पांडेय थाना के गेट पर धरना पर बैठ गये.
एसपी वाइएस रमेश को इसकी सूचना दी गयी, तब थाना में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने चौकीदार और उसके पुत्र शंभू को हिरासत में लिया. पर जांच के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों आरोपी फरार हो गये. दूसरे पक्ष के लोगों के हंगामे के बाद पुलिस चौकीदार को खोज कर लायी, लेकिन उसका पुत्र अभी भी फरार है. इस सिलसिले में चौकीदार की पत्नी, शंभू पासवान की पत्नी व संतोष पासवान पर भी मामला दर्ज किया गया है. इधर, घायल जवान का इलाज पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
अवर निरीक्षक को लगायी फटकार : एसपी के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार मामले की जांच करने पाटन थाना पहुंचे. कहा कि चौकीदार और उसके पुत्र के खिलाफ हिरासत से फरार होने का मामला भी चलेगा. श्री कुमार ने अवर निरीक्षक एलबी सिंह को भी फटकार लगायी. कहा, थाने में धमकी देने के लिए कार्रवाई का सामना करने के लिए वह तैयार रहें. इधर, अवर निरीक्षक एलबी सिंह का कहना है कि महेंद्र पांडेय तैश में थे. मैंने सिर्फ इतना ही कहा कि आप एसपी ही नहीं,डीआइजी से बात कर लीजिए. मैंने गोली मारने की बात नहीं कही.