पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नये प्रिंसिपल को लेकर कैंपस में दिन भर अफवाह बनी रही. नया प्रिंसिपल कौन बनेगा, इसके लिए कर्मचारी व अधिकारी कयास लगाते रहे, लेकिन घोषणा नहीं हुई.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण नये प्रिंसिपल के नाम की घोषणा नहीं हो सकी. सोमवार यानी तीन दिसंबर को पीएमसीएच के नये प्रिंसिपल के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. इधर, सूत्रों की मानें तो पीएमसीएच के वर्तमान अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व प्रिंसिपल व एनेस्थेसिया हेड डॉ विजय कुमार गुप्ता और एनएमसीएच के एनाटॉमी विभाग के हेड डॉ रामजी सिंह प्रिंसिपल बनाये जा सकते हैं. 30 नवंबर को पीएमसीएच के प्रिंसिपल रहे डॉ अजीत कुमार वर्मा रिटायर हो गये.