27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जनवरी से सभी डाकघरों में पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा

अब तक महज 500 डाकघरों में ही सुविधा पटना : जनवरी से सूबे के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा होगी. इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों को मिलेगा, क्योंकि अभी तक सार्वजनिक बैंकों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी नहीं हो सकी है, जितना सरकार ने लक्ष्य रखा है. सरकार […]

अब तक महज 500 डाकघरों में ही सुविधा
पटना : जनवरी से सूबे के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा होगी. इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों को मिलेगा, क्योंकि अभी तक सार्वजनिक बैंकों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में उतनी नहीं हो सकी है, जितना सरकार ने लक्ष्य रखा है. सरकार के लक्ष्य को पूरा करने का जिम्मा डाक विभाग ने उठाया है. इसके तहत डाक विभाग द्वारा 31 दिसंबर तक सूबे के 9084 डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा शुरू की जायेगी. इसके लिए डाक विभाग के अधिकारी जुटे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सूबे में कुल 9084 डाकघर हैं. इनमें 32 मुख्य डाकघर, 1060 उप डाकघर तथा 8024 शाखा डाकघर हैं. ज्ञात हो कि 1 सितंबर को पहले चरण में बिहार में 290 डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन हुआ था. इसके बाद चार माह में केवल 500 डाकघरों में ही बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो पायी हैं और अब तक 3.65 हजार से अधिक खाते खुल चुके हैं. खाता खोलने और जमा रकम के मामले देश में बिहार प्रथम स्थान पर है.
खाता खुलवाने में ग्रामीण क्षेत्र अव्वल, पटना पीछे
विभाग के मनोज कुमार, निदेशक (डाक सेवाएं), बिहार परिमंडल ने बताया कि खाता खुलवाने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र अव्वल है. पटना जिला काफी पिछड़ा है. इसे लेकर डाक विभाग और पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी चिंतित हैं. पटना जिले में 345 डाकघर हैं. केवल 32 डाकघरों में ही पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा उपलब्ध है. भविष्य में पेंशन, किसानों को सब्सिडी और छात्रों को छात्रवृति सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पोस्ट पेमेंट बैंक से मिलने की संभावना है.
पटना : बिहार बधिर महिला फाउंडेशन ने अपने नये पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है. पिछले 25 नवंबर को ही शहर के आकाश दीप पुनर्वास केंद्र दीघा घाट में चुनाव संपन्न किया गया था.
वहीं गुरुवार को चुनाव में घोषित नये पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गयी. इसमें प्रीति जायसवाल को चैयरमेन, सिस्टर लिसिल को उपचेयरमेन, ममता सिंह अध्यक्ष, शिल्की गुप्ता उपाध्यक्ष, शिल्पी जायसवाल उपाध्यक्ष, गुलशन निशा महासचिव, प्रियंका कुमारी सहायक सचिव, संगीता केशरी कोषाध्यक्ष और बाकी सात को सदस्य बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें