Advertisement
बाढ़ : रुपये के लेनदेन के विवाद में दामाद की गोली मार हत्या
शव को भदौर में फेंका बाढ़ : एक लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में ससुराल वालों ने नालंदा निवासी दामाद की हत्या कर उसके शव को भदौर थाने के धनायन नदी के पास फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक युवक की पहचान नालंदा […]
शव को भदौर में फेंका
बाढ़ : एक लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में ससुराल वालों ने नालंदा निवासी दामाद की हत्या कर उसके शव को भदौर थाने के धनायन नदी के पास फेंक दिया.
पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक युवक की पहचान नालंदा जिले के हरनौत गोकुलपुर ओपी थाने के सरथुआ निवासी कृष्ण यादव के पुत्र जयराम यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जयराम यादव की शादी सरमेरा थाना के सनडीहा गांव निवासी रामजी यादव की पुत्री गौरा देवी के साथ हुई थी . जयराम यादव और उसका भाई धर्मवीर दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. जयराम ने अपनी कमाई में घर से छिपाकर एक लाख रुपये अपने ससुर रामजी यादव को दिये थे.
रुपये के लेनदेन को लेकर एक साल से ससुर और दामाद के बीच में विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व ससुर अपनी बेटी की विदाई कराने के लिए सरथुआ गांव आये थे. इसी दौरान दामाद के साथ उनकी बकझक हुई थी. इसके बाद ससुर ने अपने दामाद जयराम को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि वह अपनी बेटी गौरा देवी को साथ लेकर गांव चलेगये. इसके बाद ससुर ने कुछ दिन पूर्व अपने दामाद को फोन कर विदाई कराने के लिए बुलाया था.
इसी को लेकर ससुराल पहुंचने के बाद 26 नवंबर की शाम को जयराम ने अपने घर में फोन कर जानकारी देते हुए बातचीत की थी. इसके बाद मंगलवार की सुबह को जयराम का शव भदौर थाने के शोभाटीका गांव के पास धनायन नदी के किनारे मिला . पुलिस ने आधार कार्ड से मृतक की पहचान करने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी . परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. जयराम को दो गोलियां मारी गयी थीं.
एक कनपटी में सटा कर और दूसरी सीने में. पुलिस ने मौके पर से एक खोखा और एक गोली का अगला हिस्सा बरामद किया है. मौके पर कुदाल भी मिला है .
शव को बालू में दफनाने का प्रयास
ऐसी संभावना है कि हत्या के बाद शव को बालू में दफनाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद अपराधी शव को छोड़कर भाग निकले. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई धर्मवीर कुमार के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है.
इसमें आरोप लगाया गया है कि साजिश रच कर ससुर रामजी यादव ,उनके दो पुत्रों मुकेश यादव व राकेश यादव और मृतक की पत्नी गौरा देवी ने मिलकर जयराम यादव की गोली मारकर हत्या कर शव को दूसरे जिला क्षेत्र में फेंक दिया ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement