Advertisement
पटना : किसानों की आय दोगुनी होगी
पटना : भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निधार्रित किया है. इस दिशा में सरकार लागत मूल्य कम करने […]
पटना : भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निधार्रित किया है.
इस दिशा में सरकार लागत मूल्य कम करने के लिए काम कर रही है. आपदा की स्थिति में किसानों को सरकार संरक्षित करने का हर संभव उपाय कर रही है. बीज की गुणवत्ता बनी रहे, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. सिंचाई की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. बैठक प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बैठक में सीवान के सांसद सह भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए उसे नीम कोटेड किया है. किसानों को सिचाईं में सुविधा के लिए अलग से बिजली फीडर लगा रही है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व किसान मोर्चा के प्रभारी, बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली की दिशा में काफी काम हुआ है. आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा गरीब परिवारों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.
संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी ने सदस्यता अभियान पर चर्चा की और साथ ही दिशा-निर्देश भी दिये. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक दिसंबर तक भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत किसान मोर्चा मंडल स्तर पर किसानों का पंजियन अभियान चलायेगा. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह किसान मोर्चा के बिहार प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि जनवरी माह में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement