28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई ही नहीं हर क्षेत्र में अव्वल युवाओं पर दांव लगायेगी छात्र जदयू

पटना : कैंपस पालिटिक्स पर जोर दे रही जदयू के लिए पीयू छात्र संघ चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इस पर खरा उतरने के लिये वह ऐसे प्रत्याशी पर दांव लगाने जा रही है जो पढ़ाकू होने के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय हो. छात्र जदयू छात्र संघ और कालेज […]

पटना : कैंपस पालिटिक्स पर जोर दे रही जदयू के लिए पीयू छात्र संघ चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इस पर खरा उतरने के लिये वह ऐसे प्रत्याशी पर दांव लगाने जा रही है जो पढ़ाकू होने के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय हो. छात्र जदयू छात्र संघ और कालेज काउंसलर की सभी सीटों पर अपना पैनल उतारेगी.
उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी हो सकती है. शुक्रवार को हुई बैठक में संभावित उम्मीदवारों की सूची को शार्ट लिस्ट किया गया. महिला उम्मीदवारों की संख्या भी पर्याप्त 33 फीसदी से अधिक बतायी जा रही है.
छात्र जदयू संगठन ने पटना वििश्वविद्यालय के लिए केंद्रीय विवि का दर्जा तो ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा में छात्र हित और लोकल कैंपस व कॉलेजों से जुड़े मुद्दों पर चुनाव जीतने की रणनीति बनायी गयी है.
ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा और पटना विवि का चुनाव छात्र जदयू उसी ताकत लड़ रहा है जैसे कोई लीडिंग पार्टी विधान सभा और लोकसभा चुनाव लड़ती है.
पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा
छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल बताते हैं कि हमारा मुद्दा पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाना है. इसके लिए पांच नवंबर तक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था. कैंपस आैर कैंपस के बाहर छात्राओं की सुरक्षा तथा 24 घंटे, सातों दिन कैंपस कैंटीन की सुविधा दूसरे बड़े मुद्दे हैं. करीब 7000 कार्यकर्ता राज्य भर में सक्रिय हैं.
छात्र संघ चुनाव को लेकर पूरी तैयारी
छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी पूरी है. पार्टी छात्र संघ और कालेज काउंसेलर की सभी सीटों पर अपना पैनल उतारेगी. उम्मीदवारों का मोटा मोटी चयन कर लिया गया है. शनिवार तक सूची जारी हो सकती है. एकेडमिक और एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टविटी वाले को हम तरजीह देंगे. महिला उम्मीदवारों की संख्या भी पर्याप्त होगी. कैंपस राजनीति के जरिये पार्टी को मजबूत करने की मुहिम जारी है. बिहार में 16 फीसदी वोटर छात्र हैं. प्रति बूथ छात्र दूत का संदेश दूर तक जायेगा.
डॉ रनवीर नंदन, एमएलसी सह छात्र जदयू प्रभारी
पीयू फतह करने को पीके ने दिये टिप्स
पटना.कैंपस पालिटिक्स में जीत हासिल करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने छात्र राजद को पीयू छात्र संघ चुनाव की अग्निपरीक्षा पास करने की रणनीति समझायी.
शुक्रवार की बैठक में शार्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवारों के नामों पर शनिवार को जदयू के नेताओं ने सात सर्कुलर रोड पर मंथन किया. प्रशांत किशोर ने युवा जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ भी मंथन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें