Advertisement
पटना : 18.75 लाख आवेदन जमा पटना आगे, शिवहर पीछे
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान पटना : लोकसभा चुनाव के लिए अद्यतन व शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने को निर्वाचन विभाग स्पेशल रिवीजन प्रोग्राम (विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम) चला रहा है. एक सितंबर से प्रारंभ इस रिवीजन प्रोग्राम के दौरान पिछले ढाई महीनों में करीब 18.75 लाख लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने […]
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए अद्यतन व शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने को निर्वाचन विभाग स्पेशल रिवीजन प्रोग्राम (विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम) चला रहा है. एक सितंबर से प्रारंभ इस रिवीजन प्रोग्राम के दौरान पिछले ढाई महीनों में करीब 18.75 लाख लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित करने से संबंधित आवेदन जमा कराये हैं.
अब अगले महीने तक इन आवेदन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद सही आवेदनपत्रों पर कार्रवाई करते हुए 4 जनवरी, 2019 तक संशोधित अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.
आबादी के हिसाब से पटना अव्वल : निर्वाचन विभाग के मुताबिक आवेदन जमा कराने में आबादी के हिसाब से पटना जिला अव्वल रहा. यहां सबसे अधिक 93.5 हजार आवेदन जमा हुए. इसके अलावा सारण (86 हजार), पूर्वी चंपारण (82 हजार), मुजफ्फरपुर (78.5 हजार) मधुबनी (77 हजार) व पश्चिम चंपारण (75 हजार) भी सर्वाधिक आवेदन करने वाले जिलों में शामिल रहे. शिवहर जिले में सबसे कम 8471 आवेदन मिले.
10.50 लाख आवेदनों की जांच जारी
विभाग की मानें तो मिले आवेदनों की जांच शुरू कर दी गयी है. 18.75 लाख में से 10.50 लाख आवेदन संबंधित जांच पदाधिकारियों को सौंप दिये गये हैं. इनमें 1.20 लाख आवेदनों की जांच पूरी कर 20 हजार नाम ऑनलाइन मतदाता सूची पर अपडेट कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक जांचे गये 1.20 लाख आवेदनों में 69,353 सही पाये गये जबकि 1700 को विभिन्न कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया.
नाम जोड़ने व संशोधन के सर्वाधिक आवेदन
18.75 लाख से अधिक आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन नाम जोड़ने व उसमें संशोधन को लेकर हैं. शहरी क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने वाले मतदाताओं की संख्या अधिक होती है. ऐसे में उनके द्वारा बड़ी संख्या में फॉर्म आठ जमा कराये गये. दूसरे जिले या शहर में शिफ्ट मतदाताओं ने एक जगह नाम हटाने व दूसरी जगह नाम जुड़वाने से संबंधित आवेदन भी दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement