Advertisement
पटना : अंगुलियों के निशान व फोटो के मिलान में पकड़ा गया अभ्यर्थी
कंपनी कमांडर पद पर नियुक्ति की योजना फेल पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंपनी कमांडर पद पर नियुक्ति के लिए सेटिंग कर अंतिम चरण में पहुंच गये, लेकिन अंत में फाइनल चेकिंग में अंगुलियों के निशान व फोटो का मिलान हुआ तो पकड़े गये. पुलिस ने स्कॉलर की मदद से परीक्षा पास […]
कंपनी कमांडर पद पर नियुक्ति की योजना फेल
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंपनी कमांडर पद पर नियुक्ति के लिए सेटिंग कर अंतिम चरण में पहुंच गये, लेकिन अंत में फाइनल चेकिंग में अंगुलियों के निशान व फोटो का मिलान हुआ तो पकड़े गये.
पुलिस ने स्कॉलर की मदद से परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. यह अरवल के करपी के खजूरी का रहने वाला है. बताया जाता है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वितीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 मे छह अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए कंपनी कमांडर के पद नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी. ये अभ्यर्थी पीटी व मेंस परीक्षा पास कर चुके थे.
अंतिम रूप से इन अभ्यर्थियों की जांच की गयी. इसमें माेनू कुमार का फोटो व अंगुलियों के निशान नहीं मिले. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां उसने सच्चाई बता दी और पुलिस को यह जानकारी दी कि उसने लिखित परीक्षा नहीं दी थी. बल्कि दूसरे ने उसके बदले में परीक्षा दी थी. जिसमें उसका नतीजा आ गया था और अंतिम से चयन होने के बाद वह खुद नियुक्ति के लिए पहुंचा था.
इधर, पुलिस को उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम की जानकारी दी है, जिसके माध्यम से उसने परीक्षा पास की थी. उसने इसके लिए लाखों रुपये भी खर्च किये थे. पुलिस अब सेटिंग करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement