27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 घंटे बाद भी दीपक का नहीं चला पता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना : राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर नाले में गिरे दीपक का 22 घंटे के बाद भी अब तक पता नहीं चल सका है. दीपक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लागातार चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सीमित संसाधनों के बीच अपने स्तर से हर प्रयास […]

पटना : राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर नाले में गिरे दीपक का 22 घंटे के बाद भी अब तक पता नहीं चल सका है. दीपक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लागातार चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सीमित संसाधनों के बीच अपने स्तर से हर प्रयास कर रही है. लेकिन, अभी तक सफलता नहीं मिली है. बचाव दल अब नाले के निकास पर बांस की जाली लगा नाले में पानी छोड़ने की तैयारी में है. इससे यह उम्मीद किया जा रहा है कि अगर दीपक कहीं अंदर दबा होगा तो पानी के बहाव के साथ बाहर आ सकता है. दीपक मेनहोल में गिरा लेकिन कहां गया ये अंदाजा नहीं लग पा रहा है. जहरीले और गंदे नाले में गिरे दीपक की जान का हर किसी को डर सता रहा है. वहीं, दीपक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विदित हो कि यह घटना शनिवार दोपहर 1:30 बजे की है. दीपक पिता को खाना पहुंचाने जा रहा था तभी संप हाउस के पास एक गाय ने धक्का मार दिया, जिससे वह नाले में जा गिरा. दीपक 3 बहनों में अकेला भाई था. बच्चा नाले में जिस जगह गिरा है वहां पानी का बहाव तेज था. जिस वक्त वह नाले में गिरा 450 एचपी का मोटर संप हाउस में चलने की वजह से नाला करीब पांच फीट भरा था. इससे वह नाले के ह्यूम पाइप के अंदर चला गया. सूचना मिलने के बाद करीब 15 मिनट बाद संप हाउस के मोटर को बंद कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें