Advertisement
पटना : दालों के भाव में 10 रुपये की तेजी
पटना : पटना के खुदरा बाजार में पिछले एक सप्ताह में दालों के भाव में 10 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गयी है. जबकि थोक मंडी में 100-200 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी अायी है. कारोबारियों की मानें तो कारण आवक कम होना है जबकि सूत्र बताते हैं कि बोआई कम […]
पटना : पटना के खुदरा बाजार में पिछले एक सप्ताह में दालों के भाव में 10 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गयी है. जबकि थोक मंडी में 100-200 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी अायी है. कारोबारियों की मानें तो कारण आवक कम होना है जबकि सूत्र बताते हैं कि बोआई कम होने की आशंका पर कारोबारियों ने जमाखोरी शुरू कर दी है. भावों में वृद्धि की असल वजह यही है.
बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने बताया कि माॅनसून कमजोर होने के कारण रबी की पैदावार कम हाेने की उम्मीद है. इसे लेकर किसान परेशान हैं. वहीं बड़े कारोबारियों ने जमाखोरी शुरू कर दी है. अत: दालों के भाव में तेजी आयी है. थोक मंडी में चना दाल 5300-5400 रुपये, मसूर दाल 5400- 5500 रुपये, अरहर 6000 से 6500 रुपये, मूंग दाल 7000 तथा उड़द दाल 7500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है.
अरहर दाल में आयी सबसे अधिक तेजी खुदरा बाजार में सबसे तेजी अरहर दाल में आयी है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में अरहर दाल के भाव में 10 रुपये प्रति किलो तक की तेजी आ चुकी है. जो सूचना मिल रही है, उसे देखते हुए लगता है कि अरहर दाल में और तेजी आ सकती है. इस समय अरहर दाल 80 रुपये प्रति किलो है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement