24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा में रहा जुटा प्रभात खबर, लगाया मेडिकल कैंप, बांटी दवाएं, पिलाई पानी

पटना सिटी : छठी मइया महिमा वा राऊर अपार के संकल्प के साथ प्रभात खबर परिवार की ओर से भी व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया गया. गायघाट में लगाये गये सेवा शिविर का आयोजन गायघाट सेवा समिति के परिसर में किया गया था. शिविर में व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए […]

पटना सिटी : छठी मइया महिमा वा राऊर अपार के संकल्प के साथ प्रभात खबर परिवार की ओर से भी व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया गया. गायघाट में लगाये गये सेवा शिविर का आयोजन गायघाट सेवा समिति के परिसर में किया गया था. शिविर में व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार की सेवाएं, दवाओं का वितरण करने के साथ स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की गयी थी.प्रभात परिवार की ओर से व्रतियों के लिए यह सेवा शिविर मंगलवार व बुधवार को आयोजित की थी. सेवा शिविर में व्रतियों के बीच चाय का भी वितरण किया गया.
आस्था पर्व छठ में व्रतियों की सेवा के लिए गली- मोहल्ले के नौजवानों ने कमान संभाल रखी थी. स्वयंसेवी संगठन भी पीछे नहीं थे. व्रतियों की सेवा में जुटे लोगों ने कहीं चाय, तो कहीं पूजन सामग्री व फल का वितरण किया. नागरिक सुरक्षा कोर के जवान भी गंगा घाटों पर तैनात थे. धर्म निरपेक्ष स्वयंसेवक संघ की ओर से झाऊगंज घाट पर रामजी योगेश व अंजू सिंह की देखरेख में व्रतियों की सेवा की गयी. नौजर घाट पर पोस्ट वार्डेन सुदय रंजन शर्मा व दंडाधिकारी अरविंद कुमार देखरेख में सेवा प्रदान की गयी. आदर्श घाट आयोजित सेवा शिविर का उद्घाटन नितिन कुमार रिंकू ने किया.
आयोजन में प्राचार्य एमके सिंह, डॉ एसएन शाही, समिति के अध्यक्ष रंजन शर्मा व सचिव मुन्ना गुप्ता समेत अन्य थे. ऑल इंडिया जमियातुस सब्जबाग रंगरेज आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद व कांग्रेसी नेता शारीफ अहमद रंगरेज ने सेवा शिविर लगाया. वहीं, पार्षद नीलम कुमारी, प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ उर्फ लड्डू चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मुमताज जहां, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना व मो जावेद ने भी व्रतियों की सेवा की.
पटना जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से कसेरा टोली में सुजीत कुमार कसेरा की देखरेख में सेवा शिविर लगा. आयोजन में नंदू साह, धर्मनाथ कसेरा, राकेश कुमार,अजय कुमार आदि थे. नागरिक सुरक्षा कोर के पोस्ट सात के मो हनीफ शेख, डॉ एकबाल अहमद, सुजीत कसेरा, मो रफीब, नरेश कुमार सिन्हा, मो कासिम चांद, कलाम व अमित ने भी खाजेकलां, मीतन घाट व टेढ़ी घाट समेत अन्य घाटों पर सेवा की.
इसके अलावा भी कई जगहों पर व्रतियों की सेवा की गयी. इधर, छठ शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत हो, इसके लिए दंडाधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी व निगम कर्मी तक चौकस रहे. रात भर गंगा घाटों पर ही ड्यूटी की. इधर, नियंत्रण कक्ष में भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. गोतखोर, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम गंगा में गश्ती करती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें