पटना: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश संघी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज पूरे दम-खम से उतरेगा. वैश्य की राजनीतिक उपेक्षा का असर राजनीतिक दलों पर पड़ेगा.
ये बातें बिहार इकाई के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही. उन्होंने कहा कि वैश्य की आबादी के अनुसार उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. आज जरूरत इस बात की है कि वैसे घटक को साथ लेकर चले, जो अब तक नहीं जुड़ पाये हैं.
संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर तक विस्तार के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर वैश्य युवा को तैनात किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद व महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने की. उन्होंने बिहार सरकार में एक भी वैश्य मंत्री न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. मौके पर नवनिर्वाचित विधान पार्षद ललन सर्राफ व रामचंद्र भारती का अभिनंदन भी किया गया. बैठक को संगठन के महामंत्री गोपाल एम.मोर, विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, विधायक अरुण शंकर प्रसाद व श्याम बिहारी प्रसाद, अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती, पूर्व विधायक अनुसूइया जायसवाल सहित कई वैश्य नेताओं ने संबोधित किया.